कानपुर में एक बार फिर से बर्रा थाने से घोषित हिस्ट्रीशीटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Kanpur News : गर्लफ्रैंड के जन्मदिन पर हिस्ट्रीशीटर ने निकाला कारों का काफिला, वीडियो वायरल
Jan 07, 2025 16:50
Jan 07, 2025 16:50
Kanpur News: कानपुर में एक बार फिर से बर्रा थाने से घोषित हिस्ट्रीशीटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।इस वायरल वीडियो में गोविंद नगर थाना स्थित परागडेरी ग्राउंड से एक के बाद एक दर्जन काले रंग की कारे हूटर बजाते हुए व स्टंट करते हुए दिखाई दी। कारो के काफिले में गैंगस्टर व उसकी गर्लफ्रेंड बैठी बताई जा रही है।हालाकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है।
हिस्ट्रीशीटर ने निकाला कारों का काफिला
बता दें की कल सोमवार को डीसीपी साउथ कार्यालय के पीछे साकेत नगर स्थित पराग ग्राउंड में एक के बाद एक काली रंग की कारो का काफिला दिखाई दिया।जिसमे से एक कार में बर्रा थाने से घोषित हिस्ट्रीसिटर अजय ठाकुर व उसकी गर्लफ्रेंड दिखाई दे रहे है।मिली जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर की गर्लफ्रेंड का जन्मदिन था जिसको लेकर उसने ये गाड़ियों का काफिला निकलवाया और छोरा लेकर गाड़ी कार भीतर इंलिग़ल हथियार गाने पर रील बनाता हुआ भी दिखाई दिया। साथ ही इस दौरान कुछ कार सवारों ने जमकर स्टंटबाजी भी की।हालाकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि आपका डिजिटल प्लेटफार्म उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है।
एक लाख का ईनामी भी रह चुका है हिस्ट्रीशीटर
जानकारी के मुताबिक बर्रा जरौली का रहने वाला 30 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के खिलाफ बर्रा थाना सहित कई थानों में 26 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या का प्रयास, लूट, रेप, रंगदारी वसूलना, छेड़खानी समेत अन्य गंभीर मामले शामिल है। इसके पहले अजय ठाकुर के ऊपर कानपुर पुलिस द्वारा एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया जा चुका है।साथ ही इसके पहले कई बड़े बीजेपी नेताओं के साथ फोटो वायरल हुई थी जो काफी चर्चा का विषय बनी रही थी।
Also Read
8 Jan 2025 11:42 AM
फर्रुखाबाद हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट हो गया और बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इससे भटासा फीडर से जुड़े लगभग 200 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों को पूरी रात बिना बिजली के बितानी पड़ी, और अगले दिन सुबह फॉल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति बहाल की गई। और पढ़ें