नयागंज-सेंट्रल स्टेशन खंड पर शनिवार से ट्रैक स्लैब की ढलाई शुरू है। वहीं अप-लाइन टनल में 1,250 मीटर ट्रैक का निर्माण हो रहा है। आईआईटी-नयागंज खंड के हिस्से पर रेलवे ट्रैक का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है...
आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक : 1,250 मीटर ट्रैक की ढलाई, तेजी से चल रहा कानपुर मेट्रो निर्माण का काम
Jul 22, 2024 14:56
Jul 22, 2024 14:56
1,250 मीटर ट्रैक का निर्माण
नयागंज-सेंट्रल स्टेशन खंड पर शनिवार से ट्रैक स्लैब की ढलाई शुरू है। वहीं अप-लाइन टनल में 1,250 मीटर ट्रैक का निर्माण हो रहा है। आईआईटी-नयागंज खंड के हिस्से पर रेलवे ट्रैक का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत रूट पर अप-लाइन में ट्रैक निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद अब सेंट्रल स्टेशन के लिए ट्रैक निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
तकनीकी प्रक्रिया
सेंट्रल स्टेशन के निकट कट आउट से विशेष उपकरण भूमिगत सुरंग में उतारे गए पटरियां बिछाने और वेल्डिंग के बाद स्लैब ढलाई प्रारंभ है। UPMRCL के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस प्रगति की पुष्टि करते हुए कहा कि यह परियोजना के समय पर पूरा होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह विकास कानपुर के नागरिकों के लिए आधुनिक, तेज और पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। परियोजना के पूरा होने पर शहर की यातायात व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन की उम्मीद है।
Also Read
23 Nov 2024 09:04 PM
कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा के साथ अपहरण की घटना का मामला सामने आया है।जहां छात्रा के परिजनों ने दूसरे समुदाय के लड़के के ऊपर कर्नलगंज थाने में छात्रा का जबरन अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। और पढ़ें