Kanpur News : बारिश में भी सामान्य रहेगा यातायात, सीपी ने ट्रैफिक पुलिस को दिए रेन कोट और जूते...

बारिश में भी सामान्य रहेगा यातायात, सीपी ने ट्रैफिक पुलिस को दिए रेन कोट और जूते...
UPT | सीपी ने ट्रैफिक पुलिस को दिए रेन कोट और जूते।

Jul 15, 2024 17:45

कानपुर में मानसून को देखते हुए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को रेनकोट और बारिश से बचने के लिए जूते भेंट किए हैं। ताकि उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में कोई दिक्कत...

Jul 15, 2024 17:45

Kanpur News : कानपुर में मानसून को देखते हुए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को रेनकोट और बारिश से बचने के लिए जूते भेंट किए हैं। ताकि उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में कोई दिक्कत ना हो। इसके पहले भी पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को हेलमेट, छाता और धूप से बचने के लिए कई उपकरण दिए थे।

कठिन है ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बड़ी कठिन होती है। किसी भी मौसम में उनको यह ड्यूटी करनी पड़ती है। इन सभी ट्रैफिक कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रेरित करते रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही गर्मी को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को वातानुकूलित हेलमेट वितरित किये गए थे। मुख्यमंत्री ने भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को हेलमेट वितरण कर मनोबल बढ़ाने का काम किया था। 

निजी कंपनियों ने दिए जूते और रेन कोट
अभी कुछ दिन पहले बारिश के दौरान उन्होंने शहर का भ्रमण किया था। तब देखा गया था कि शहर में काफी ट्रैफिक जाम है। उसके बाद इसका कारण पता किया गया तो जानकारी हुई कि बारिश के चलते ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक को सुचारू रूप से नहीं चला पा रहे हैं।उसके बाद स्कूलों और निजी कंपनियों से रेन कोट और अच्छे जूते को लेकर बात की गई थी। अपील करने के बाद लोगो ने 500 रेन कोट और जूते दिए हैं। आज कंपनी द्वारा मिले जूते और रेन कोट को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच मे बांटा गया है।

Also Read

हादसे में 38 लोग घायल, 15 मिनट तक सात घरों में दौड़ता रहा हाई वोल्टेज करंट

19 Sep 2024 02:51 AM

कन्नौज कन्नौज में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सात घरों पर गिरा : हादसे में 38 लोग घायल, 15 मिनट तक सात घरों में दौड़ता रहा हाई वोल्टेज करंट

गुरसहायगंज कस्बे के सीमांत नगर में बुधवार शाम करीब सात बजे बारिश के दौरान लोग अपनों के घरों के अंदर थे। उसी दौरान नन्हे, अब्दुल गफ्फार, हसीब, वहीद, उस्मान, नौशाद व मोहम्मद नायाब के घरों के ऊपर से गुजरी एचटी बिजली लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया। और पढ़ें