कानपुर के एक और पुलिस कर्मी पर चल रही जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शहर के फेथफुलगंज चौकी में तैनात रहे चौकी इंचार्ज को पुलिस की जांच में दोषी पाया गया है।चौकी इंचार्ज पर मुंबई से युवती को बरामद कर कानपुर लाते समय बैड टच का आरोप लगा था।
Kanpur News : दरोगा गजेंद्र सिंह पर भी हो सकती है कार्रवाई, युवती से बैड टच के मामले में जांच में पाए गए हैं दोषी
Dec 28, 2024 18:11
Dec 28, 2024 18:11
Kanpur News : कानपुर के एक और पुलिस कर्मी पर चल रही जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शहर के फेथफुलगंज चौकी में तैनात रहे चौकी इंचार्ज को पुलिस की जांच में दोषी पाया गया है।चौकी इंचार्ज पर मुंबई से युवती को बरामद कर कानपुर लाते समय बैड टच का आरोप लगा था।जिसके खिलाफ चल रही जांच में जांच पूरी होने पर रिपोर्ट डीसीपी पूर्वी को सौप दी गई है।अब डीसीपी पूर्वी ने नोटिस जारी करके दरोगा से जवाब तलब किया है। जवाब आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरोगा पर लगा था बैड टच का आरोप
बता दें कि दो महीने पूर्व फेथफुलगंज से एक युवक युवती को बहला फुसलाकर ले गया था। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की थी और मामला फेथफुलगंज चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को दिया गया था। जिस मामले में दरोगा गजेंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान चौकी इंचार्ज गजेंद्र को युवती की लोकेशन मुंबई में मिली थी।जिस पर युवती को बरामद करने के लिए चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह मुंबई गए थे। वह युवती को बरामद करके अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कानपुर आ रहे थे। तभी उन्होंने रास्ते में युवती के साथ बैड टच किया। जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस अफसरों से की थी। जिसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने दरोगा गजेंद्र को निलंबित कर दिया था और मामले में जांच बैठा दी थी। जिसमें कमेटी मामले की जांच कर रही थी जांच के दौरान कमेटी ने दरोगा को बैड टच का आरोपी भी माना है।
पत्नी ने भी दरोगा पर लगाया था उत्पीड़न का आरोप
वही दरोगा गजेंद्र की पत्नी ने भी अपने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।पत्नी ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को लिखित शिकायत भी दी थी।जिस पर कमिश्नर ने जांच के आदेश भी दिए है।
डीसीपी पूर्वी ने दी जानकारी
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया की मुंबई से युवती बरामद कर वापस लाने के दौरान युवती ने दरोगा पर बैड टच का आरोप लगाया था।जिस पर मामले की जांच चल रही थी।जांच कमेटी ने भी दरोगा गजेंद्र को दोषी माना है।गजेंद्र को नोटिस देकर जवाब देने के लिए बुलाया गया है।जवाब तलब होने के बाद आज की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
28 Dec 2024 08:43 PM
कानपुर के पनकी इलाके में एक बार फिर से कानपुर विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। कानपुर विकास प्राधिकरण ने 4.5788 हेक्टेयर की 1.68 अरब रुपये लागत की जमीन का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार इतनी अधिक राशि वाली जमीनों का फर्जीवाड़ा पहली बार सामने आया है। और पढ़ें