Kanpur News : पत्रकारों ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात, जानें सीपी ने अफसरों को क्या दिए निर्देश...

पत्रकारों ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात, जानें सीपी ने अफसरों को क्या दिए निर्देश...
UPT | पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देते प्रेस क्लब के पदाधिकारी।

Jul 31, 2024 17:46

कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने आज बुधवार को कानपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर वार्ता करते हुए ज्ञापन दिया। जमीन कब्जे के मामले में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद...

Jul 31, 2024 17:46

Kanpur News : कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने आज बुधवार को कानपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर वार्ता करते हुए ज्ञापन दिया। जमीन कब्जे के मामले में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा अन्य पत्रकारों के घर पर छापेमारी को लेकर नाराजगी जताई गई। साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर भी पुलिस कमिश्नर से बात की गई। इस दौरान यह भी कहा गया कि फील्ड पर काम करने वाले पत्रकरों को पुलिस बेबजह परेशान न करे। पुलिस कमिश्नर ने प्रेस क्लब के  पदाधिकारियों की बातों को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी पत्रकार को बेबजह परेशान न किया जाए। इसके बाबजूद कोई शिकायत मिलती है तो वह ठीक नहीं होगा।

ये है पूरा मामला
बता दें कि बीते रविवार को कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित पर दर्ज हुए मुकदमों व गिरफ्तारी के बाद निष्पक्ष जांच व पत्रकारों का बेवजह उत्पीड़न न करने को लेकर आज बुधवार को कानपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई व महामंत्री शैलेश अवस्थी की तरफ से पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर से मांग की कि प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित पर दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच हो। पत्रकारों के घरों पर बेवजह छापे न मारे जाएं। जरूरी हो तो पूछताछ के लिए अवगत करा दिया जाए, ताकि किसी पत्रकार की छवि बेवजह न खराब हो। इसके साथ ही फील्ड पर काम कर रहे पत्रकारों का उत्पीड़न और बेवजह बदसलूकी न की जाए। 

सीपी ने दिए ये निर्देश
मंगलवार रात कल्याणपुर थाना क्षेत्र में कवरेज के दौरान एक पत्रकार से की गई बदसलूकी से भी पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया गया। इस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने तत्काल समस्त जोन के डीसीपी, एसीपी और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि बेवजह किसी पत्रकार से बदसलूकी न की जाए। अगर पत्रकारों से अभद्रता की शिकायतें मिलीं तो यह ठीक नहीं होगा। पत्रकार लोकतंत्र के स्तम्भ हैं, उन्हें अपना काम करने दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, कोषाध्यक्ष सुनील साहू, वरिष्ठ मंत्री मोहित दुबे, मंत्री शिवराज साहू, कार्यकारिणी सदस्य कौस्तुभ शंकर मिश्रा, गगन पाठक, दीपक सिंह, मयंक मिश्रा, उत्सव शुक्ला, नौशाद खान, अंकित शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Also Read

डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति, प्रवेश के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन....

30 Oct 2024 05:47 PM

कानपुर नगर Kanpur News: डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति, प्रवेश के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन....

सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें