उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हुई इस घटना में रोटावेटर की चपेट में आकर 7वीं कक्षा के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। चालक ने हादसे के बाद छात्र के शव को खेत में दफना दिया, जिससे उसके परिजन घंटों तक उसकी तलाश करते रहे।
कन्नौज दर्दनाक हादसा: रोटावेटर की चपेट में आने से 7वीं के छात्र के हुए टुकड़े, चालक ने खेत में दफनाया शव, परिजन करते रहे बेटे की तलाश
Jan 16, 2025 09:08
Jan 16, 2025 09:08
- हादसे के बाद शव को दफनाने की घटना अमानवीय है, जिसे सुनकर सभी है।
- ट्रैक्टर चालक ने परिजनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने की झूठी सूचना दी।
- पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र स्थित उम्मापुरवा रतौला गांव निवासी सुभाष तिवारी किसान हैं। उनका बेटा विजय तिवारी (13) सातवीं का छात्र था। गांव के ओमप्रकाश तिवारी ने अरविंद प्रजापति को खेत बटाई पर दिया था। अरविंद ने खेत जोतने के लिए गांव के पिंटू से संपर्क किया। बुधवार सुबह पिंटू रोटावेटर लेकर खेत जोतने गया था।
खेत में गाड़ा शव
पिंटू अपने साथ सुभाष के बेटे विजय को भी साथ ले गया था। खेत की जुताई करते समय विजय रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिससे विजय की मौके पर मौत हो गई, उसके शव के कई टुकड़े हो गए। इससे घबराए पिंटू ने शव को खेत में गाड़ दिया। पिंटू ने परिजनों को सूचना दी कि विजय हादसे में घायल हो गया है, और तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
खेत में दबा मिला शव
पिता सुभाष और मां सुशीला मेडिकल कॉलेज पहुंचे। लेकिन विजय वहां नहीं मिला। इसके बाद परिजन खेत पर पहुंचे, खोजबीन के बाद विजय का शव खेत में दबा मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। कोतवाल जितेंद्र प्रताप ने बताया कि पिता ने चालक समेत चार के खिलाफ तहरीर दी है। घटना की जांच की जा रही है।
Also Read
16 Jan 2025 02:34 PM
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बाबा हाजी शरीफ के उर्स पर चढ़वाई चादर... मुल्क में अमन-शांति की मांगी दुआ और पढ़ें