कन्नौज में एक विवाहिता का शव साड़ी के फंदे से कमरे में लटकता हुआ मिला है। महिला का पति पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता है। मृतका गांव में पारिवारिक सदस्यों के साथ रहती थी। मायके वालों ने हत्याकर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है।
Kannauj News : कन्नौज में विवाहिता का साड़ी के फंदे से लटकता मिला शव, मायके वालों ने लगाया हत्या आरोप
Nov 09, 2024 21:37
Nov 09, 2024 21:37
- कन्नौज में साड़ी के फंदे से कमरे के भीतर लटकते हुए मिला शव
- मायके पक्ष ने लगाया हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप
- पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
सुसाइड की सूचना पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। ठठिया थाना क्षेत्र स्थित फंतुआपुर गांव निवासी रमाकांत पानीपत में प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पत्नी पूजा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव में रहती थी।
मायके वालों ने जमकर किया हंगामा
परिजनों ने जब पूजा शव फंदे से लटकते देखा, तो परिवार में कोहराम मच गया। ससुरालीजनों ने पूजा के आत्महत्या की सूचना पति रमाकांत और उसके मायके वालों को दी। बड़ी संख्या में मृतका के परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। परिजन पूजा के शव को कमरे से बाहर निकल लाए। इसके बाद शव रखकर हंगामा करने लगे।
पति से कहासुनी की बात आई सामने
ठठिया थाना प्रभारी अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि विवाहिता ने आत्महत्या की है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि शुक्रवार को पति से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। आवेश में आकर महिला द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
14 Nov 2024 09:08 AM
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार खिलाफ फैसला दिया है। जिसकी वजह से सत्ता पक्ष विपक्ष के निशाने पर आ गया। जिसपर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर तीखा हमला किया है। और पढ़ें