Kannauj News: प्रेमी संग फरार हुई नाबालिग प्रेमिका का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, परिजनों का हत्याकर शव फेंकने का आरोप

प्रेमी संग फरार हुई नाबालिग प्रेमिका का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, परिजनों का हत्याकर शव फेंकने का आरोप
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Nov 04, 2024 14:04

कन्नौज में रेलवे ट्रैक के बीच एक नाबालिग लड़की का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। नाबालिग एक दिन पहले प्रेमी संग फरार हो गई थी। इसके दूसरे ही दिन उसका शव रेल की पटरियों के बीच मिला है। परिजनों ने प्रेमी और इसके बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है।

Nov 04, 2024 14:04

Short Highlights
  • एक दिन पहले प्रेमी संग फरार हुई नाबालिग का दूसरे दिन रेलवे ट्रैक पर मिला शव।
  • प्रेमी और उसके बहनोई पर हत्या का आरोप।
  • परिजनों ने जेवर हड़पने का भी लगाया आरोप।
Kannauj News: यूपी के कन्नौज से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक दिन पहले प्रेमी के साथ फरार हुई नाबालिग प्रेमिका का शव रविवार को रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतका के परिजनों ने हत्याकर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग शनिवार शाम पानी भरने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद घर लौटकर वापस नहीं आई।परिजनों ने काफी खोजबीन की तो पता चला कि जलालपुर पनवारा चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी उसका प्रेमी कार में बैठाकर ले गया। नाबालिग की मां ने इसकी तहरीर सदर कोतवालो में दी थी।

प्रेमी-बहनोई पर हत्या का आरोप 
नाबालिग का शव हरदोई अंडरपास के नजदीक क्षत-विक्षत और अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि डेगनपुरवा गांव का रहने वाला युवक अपने बहनोई की मदद से बेटी को कार से अगवा कर ले गया था। घर में रखा सारा ज़ेवर भी अपने साथ ले गई थी। युवक और उसके बहनोई ने बेटी से सभी जेवर हड़प लिए, और उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप 
बेटी की हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए उसके शव को रेल की पटरियों के बीच फेंका गया है। परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस समय रहते दोनों की तलाश शुरू कर देती, तो उसकी जान बच सकती थी। सदर कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि नाबालिग ने ट्रेन से कटकर जान दी है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Also Read

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पार्षद दल के नेता ने दी चेतावनी,कही ये बात....

4 Dec 2024 02:14 PM

कानपुर नगर Kanpur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पार्षद दल के नेता ने दी चेतावनी,कही ये बात....

बांग्लादेश में हिदुओ पर हो रहे अत्याचारों को लेकर आज बुधवार को बीजेपी के पार्षद दल के नेता ने जमकर विरोध किया।उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नर से मांग की है कानपुर में रहे रहे सभी बंगलादेशियों को भगाया जाए और अगर इनको यहां से नही भगाया गया तो सबको पीट कर भगाने का काम किया जाएगा। और पढ़ें