पूर्व सैनिक परिवार समेत गांव छोड़ने को मजबूर : चीन-पाकिस्तान के खिलाफ लड़ी थी जंग, दबंगों से हार गया परिवार

चीन-पाकिस्तान के खिलाफ लड़ी थी जंग, दबंगों से हार गया परिवार
UPT | पूर्व सैनिक परिवार समेत गांव छोड़ने को मजबूर

Dec 10, 2024 19:44

कन्नौज में पूर्व सैनिक और उसका परिवार दबंगों की धमकियों और उत्पीड़न के कारण अपना गांव छोड़ने के लिए मजबूर हो गया है। पूर्व सैनिक चीन और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में शामिल रहा है, लेकिन अब अपने ही देश में सुरक्षा और न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है।

Dec 10, 2024 19:44

Kannauj News : यूपी के कन्नौज से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। चीन और पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ चुके 80 साल के पूर्व सैनिक दबंगों से परेशान होकर परिवार समेत गांव छोड़ने को मजबूर है। पूर्व सैनिक का आरोप है कि उसके पट्टे की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। इसके साथ ही नाती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

सौरिख थाना क्षेत्र के कुंवरपुर काशीदीन गांव निवासी रामऔतार सिंह भदौरिया ने सोमवार को एसपी अमित कुमार आनंद को प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें बताया कि देश के लिए उन्होंने चीन और पाकिस्तान से जंग लड़ी है। रिटायरमेंट के बाद गांव के दबंग जमीन नहीं दे रहे हैं। दबंगों ने उनकी पट्टे की जमीन पर कब्जा कर लिया।

राजस्व टीम के सामने की पिटाई 
झांसी में पढ़ाई कर रहे नाती पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। ताकि वह आगे की पढ़ाई और नौकरी में आवेदन ना कर सके। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम ने मौके पर जांच की। इस दौरान दबंगों ने टीम के सामने ही लात-घूंसों से पीटा। पूर्व सैनिक ने दबंगों से परेशान होकर गांव छोड़ने की चेतावनी दी है। परिवार का कहना है कि दबंगों से जान का भी खतरा है।

एसपी ने दिए जांच के आदेश 
एसपी ने पूरे मामले की जांच कराकर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सौरिख थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा के मुताबिक पूर्व सैनिक की तहरीर पर 15 नवंबर को प्रधान और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इस प्रकरण की जांच की जा रही है।

Also Read

शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

26 Dec 2024 10:06 PM

कानपुर नगर Kanpur News : शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें