Kannauj Rape Case : कोर्ट में पेश नहीं हुआ गैंगस्टर का आरोपी नीलू यादव, बचाव पक्ष ने लगाई हाजरी माफी, 15 अक्टूबर को तय होंगे आरोप

कोर्ट में पेश नहीं हुआ गैंगस्टर का आरोपी नीलू यादव, बचाव पक्ष ने लगाई हाजरी माफी, 15 अक्टूबर को तय होंगे आरोप
UPT | नवाब सिंह

Oct 02, 2024 01:39

कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन नीलू यादव हाजिर नहीं हुआ, बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने हाजिरी माफी लगाकर अगली तारीख की मांग कर दी।

Oct 02, 2024 01:39

Kannauj Rape Case : यूपी के कन्नौज से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह और उनके भाई नीलू यादव पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद सोमवार को पहली सुनवाई थी। साक्ष्यों से छेड़छाड़ और गैंगस्टर का आरोपी नीलू यादव कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हुआ। बचाव पक्ष के हाजिरी माफीनामा लगाने पर अगली तारीख 15 अक्टूबर की दी है। 
 
सोमवार को पॉक्सो कोर्ट में रेप के मुख्य आरोपी नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। जबकि तीसरा आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ, बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट में हाजिरी माफी लगाकर अगली तारीख की मांग कर दी। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि 15 ऑक्टुबर को चार्जशीट पर सुनवाई होगी। 

नीलू यादव के खिलाफ जारी हो सकता है वारंट 
शासकीय अधिवक्ता के अनुसार नीलू यादव के कोर्ट में हाजिर ना होने के कारण आरोप तय नहीं हो सके। न्यायलय ने 15 अक्टूबर को हर हाल में पेश होने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यदि नीलू यादव 15 तारीख को कोर्ट में पेश नहीं हुआ, तो उसके खिलाफ वारंट जारी हो सकता है। वहीं पुलिस लगातार नीलू यादव की तलाश में दबिश दे रही है।

कोर्ट में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
नाबालिग से दुष्कर्म कांड की सुनवाई के दौरान जिला एंव सत्र न्यायलय परिसर को छावनी में बदल दिया गया। जगह-जगह पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। कई पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में टहलते हुए नजर आए। पिछली बार पुलिस नीलू यादव को 12 दिनों तक तलाश करती रही थी, लेकिन पुलिस उसे ढूंढ़ नहीं पाई थी। इसके बाद उसने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

Also Read

सरसों के खेत में लहूलुहान हालत में मिला शव, सोशल मीडिया पर तश्वीर देख की शिनाख्त, हत्या का आरोप

22 Nov 2024 10:10 AM

इटावा Brutal Murder: सरसों के खेत में लहूलुहान हालत में मिला शव, सोशल मीडिया पर तश्वीर देख की शिनाख्त, हत्या का आरोप

इटावा में एक युवक का रक्त रंजीत शव सरसों के खेत में मिला। मृतक के चेहरे और सिर पर गहरे चोटों के निशान हैं। परिजनों ने शव की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से की है। मृतक युवक की मां ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। और पढ़ें