कन्नौज से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह और उनके भाई नीलू यादव, पीड़िता की बुआ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही पुलिस दोनों भाइयों का आपराधिक इतिहास देखते हुए, हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही है।
Kannauj Rape Case: दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह-भाई नीलू यादव की अवैध संपत्ति होगी जब्त, गैंगस्टर के बाद हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में पुलिस
Sep 28, 2024 09:11
Sep 28, 2024 09:11
सदर कोतवाली में नाबालिग से दुष्कर्म के मुकदमे को आधार बनाया गया है। कोतवाल कपिल दुबे ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हाईकोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार संयुक्त कमेटी की बैठक हुई। जिसमें डीएम शुभ्रान्त, एसपी अमित कुमार आनंद, संयुक्त निदेशक अभियोजन, नोडल अधिकारी एएसपी अजय कुमार ने बैठक कर गैंगचार्ट की समीक्षा की। इसके बाद डीएम ने गैंगस्टर के मुकदमे का अनुमोदन किया।
हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी
एसपी ने बताया कि गैंगस्टर की विवेचना तिर्वा कोतवाल जितेंद्र प्रताप को सौंपी गई है। इसके साथ ही नवाब सिंह और नीलू यादव पर बड़ी संख्या में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों के आधार पर दोनों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। पुलिस कन्नौज के आलावा आसपास के जिलों में दर्ज मुकदमों की भी पड़ताल कर रही है। आपराधिक इतिहास से संबंधित साक्ष्य और गवाहों की भी तलाश की जाएगी।
संपत्ति होगी जब्त
अवैध संपत्तियों की तलाश के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया जाएगा। एसपी के मुताबिक दोनों शातिर किस्म के आपराधी हैं। इस लिए पुलिस जल्द ही गैंगस्टर के में चार्जशीट दाखिल करेगी। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद जिला स्तरीय गैंग में सूचीबद्ध किया जाएगा। नियमानुसार 14/ए के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 10:10 AM
इटावा में एक युवक का रक्त रंजीत शव सरसों के खेत में मिला। मृतक के चेहरे और सिर पर गहरे चोटों के निशान हैं। परिजनों ने शव की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से की है। मृतक युवक की मां ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। और पढ़ें