कन्नौज में एक सिरफिरे युवक ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया है। इसके बाद उसने नाबालिग प्रेमिका के सिर में गोली मार दी। इसके बाद खुद को गोली मार ली। प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है।
Kannauj News : प्रेमी ने पहले नाबालिग प्रेमिका के सिर में मारी गोली.... फिर खुद को, प्रेमिका की मौत-युवक की हालत गंभीर
Dec 30, 2024 20:08
Dec 30, 2024 20:08
- सिरफिरे ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को मारी गोली
- प्रेमी नाबालिग से साथ में चलने की जिद कर रहा था
- हत्यारोपी प्रेमी की हालत नाजुक कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खानपुर कुर्मी गांव निवासी आकाश राजपूत के बीते दो साल से कस्बे में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग से प्रेम संबंध थे। दोनों एक ही डिग्री कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र थे। रविवार शाम आकाश बाइक से प्रेमिका के घर के पास लक्षीराम नगला स्थित खेत के पास पहुंचा। फोन कर आकाश ने नाबालिग को मिलने के लिए बुलाया। प्रेमिका साईकिल से उससे मिलने के लिए पहुंची थी।
सिर में मारी गोली
करीब पांच मिनट तक बात करने के बाद आकाश ने 315 बोर के तमंचे से नाबालिग के सिर में गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आकाश ने अपने सिर में गोली मार ली। यह देखकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सीओ ओमकारनाथ शर्मा और थाना प्रभारी अजय कुमार अवस्थी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए।
हैलट अस्पताल रेफर
पुलिस ने हत्यारोपी युवक को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसके सिर में धंसी गोली निकालने का प्रयास किया। इसके बाद उसे आधीरात को ही कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि प्रेमिका साथ में झोला लेकर पहुंची, जिसमें किताबें और कुछ कपड़े थे।
प्रेमी पर मुकदमा दर्ज
स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक उसे अपने साथ ले जाने की बात कर रहा था। प्रेमिका ने जब मना किया तो उसने तमंचे से गोली मार दी। घटना स्थल से पुलिस ने तमंचा, बाइक और साईकिल बरामद की है। पुलिस ने नाबालिग प्रेमिका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी है।
Also Read
4 Jan 2025 08:59 PM
यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुरालीजन पर गंभीर आरोप लगाए है।नवविवाहिता का आरोप है... और पढ़ें