Kannauj Case : मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि, नवाब सिंह के खिलाफ बढ़ी धाराएं, बुआ पर साजिश का आरोप

मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि, नवाब सिंह के खिलाफ बढ़ी धाराएं, बुआ पर साजिश का आरोप
UPT | Kannuj Rape Case

Aug 14, 2024 14:00

वहीं किशोरी के माता-पिता ने लड़की की बुआ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नाबालिग के माता-पिता ने बुआ और नवाब यादव के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है...

Aug 14, 2024 14:00

Kannuj Rape Case : कन्नौज में रेप मामले में नया और चौकाने वाला मोड़ सामने आ गया है। माता पिता का दावा है कि किशोरी को इस हालत में पहुंचाने वाली उसकी अपनी बुआ ही सबसे बड़ी जिम्मेदार है। वह उसे नोएडा से उसके मां-बाप के पास यह कहकर लेकर निकली थी कि उसे गांव में दादा-दादी के पास पहुंचा देगी। चार दिन तक वह घर नहीं पहुंची। इधर-उधर ही टहलाती रही। इसी बीच रविवार की रात उसे लेकर यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख के कॉलेज में पहुंच गई। जहां उसकी इज्जत पर हाथ डालने की वारदात सामने आई। अब पीड़िता के माता-पिता ने उसकी बुआ पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़की के पिता का कहना है कि पूरी साजिश में उसकी बहन का हाथ है। वह उसकी बेटी को ले गई थी, बेटी के साथ गलत काम हुआ है।

पीड़िता के मां-बाप ने मामले में किया सनसनीखेज खुलासा
रेप पीड़िता के मां-बाप ने मामले में सनसनीखेज खुलासा किया। किशोरी के पिता ने अपनी बहन पर उसे धोखा देने तक का आरोप लगा डाला। उन्होंने कहा किशोरी को इस हालत में पहुंचाने वाली उसकी अपनी बुआ ही सबसे बड़ी जिम्मेदार है। वह उसे नोएडा से उसके मां-बाप के पास यह कहकर लेकर निकली थी कि उसे गांव में दादा-दादी के पास पहुंचा देगी। चार दिन तक वह घर नहीं पहुंची। इधर-उधर ही टहलाती रही। इसी बीच रविवार की रात उसे लेकर यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख के कॉलेज में पहुंच गई। जहां उसकी इज्जत पर हाथ डालने की वारदात सामने आई।

किशोरी की मां ने किये चौंकाने वाले खुलासे 
किशोरी की मां ने बताया कि उसकी ननद दिल्ली में रहती है। आरोप लगाया कि वह इसी तरह का काम करती है। कहा कि यहां आने पर वह कह रही है कि पुलिस की बात में न आओ, मेडिकल जांच न करवाना। थाना में मत जाना। सारा किया धरा उनका ही है। नोएडा में भी यही करती हैं। बेटी 14 साल की है। सबके सामने वह कुछ नहीं बता सकी थी। अब अपने साथ हुई वारदात की जानकारी उसने दी है। नोएडा से यहां पहुंचे किशोरी के माता-पिता के खुलासे ने सनसनी फैला रखी है। किशोरी के पिता के मुताबिक वह मूलरूप से यहां तिर्वा तहसील क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। पिछले 13 साल से नोएडा में रहकर सिलाई का काम करता है। पत्नी और बच्चे भी वहीं रहते हैं। बेटी हाईस्कूल में पढ़ती है। उसे पढ़ने के लिए यहां गांव में ही दादा-दादी के पास रख रखा है। गर्मी की छुट्टी के दौरान वह गांव से नोएडा चली गई थी। तब से वहीं रह रही थी। इसी बीच दिल्ली में रहने वाली उसकी बहन चार दिन पहले नोएडा स्थित उसके घर आई थी। उसने बताया कि वह गांव जा रही है। ऐसे में अपनी बेटी को उसके साथ रवाना कर दिया।

पीड़िता के पिता बोले- मोबाइल फोन भी बंद कर रखा था
पिता के मुताबिक उसे क्या पता था कि घर जाने की बात कहकर निकली उसकी बहन उसके साथ धोखा करेगी। वह घर न जाकर इधर-उधर टहलती रही। उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर रखा था। इससे कोई बात नहीं हो पा रही थी। इस बीच सोमवार को यह जानकारी मिली कि उनकी बेटी के साथ यह घटना हुई है और वह पुलिस की निगरानी में है। जानकारी मिलते ही वह लोग वहां से निकल पड़े। मंगलवार की सुबह यहां पहुंचे हैं। 

नौकरी की बात से इनकार, माता-पिता बोले सिर्फ 14 साल है उम्र
एक दिन पहले यह बात सामने आई थी कि किशोरी अपनी बुआ के साथ पहुंची थी तो बताया गया था कि उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर यहां लाया गया था। जबकि अब सामने आए उसके माता-पिता ने इससे साफ इनकार किया है। उसके माता-पिता के मुताबिक किशोरी की उम्र 14 साल है। वह इसी साल दसवीं कक्षा में गई है। गांव में बाबा-दादी के साथ रहकर यहां ही पढ़ती है। ऐसे में उससे नौकरी करवाने का सवाल ही नहीं है। किशोरी के माता-पिता ने उसकी बुआ की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Also Read

आईआईटी ने स्कैनक्स्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया एमओयू, अब किसानों को मिलेगी राहत, होगा ये काम.....

21 Nov 2024 06:08 PM

कानपुर नगर Kanpur News : आईआईटी ने स्कैनक्स्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया एमओयू, अब किसानों को मिलेगी राहत, होगा ये काम.....

कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ‘सॉइल नूट्रीअन्ट सेंसिंग डिवाइस एंड मेथड देयर ऑफ’* नामक एक सफल तकनीक लॉन्च की है, जिसे कानपुर आईआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम ने विकसित किया है। और पढ़ें