कानपुर को वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है। पटना से नई दिल्ली के लिए चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ठहराव होगा। यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
Kanpur News: दिल्ली-पटना का सफर हुआ आसान, कानपुर को मिली एक और वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात
Sep 04, 2024 16:37
Sep 04, 2024 16:37
दिल्ली-हावड़ा रुट उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों में सुमार कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरेगी। पटना से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। कानपुर वासियों को दिल्ली और पटना जाने के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस का तोहफा मिला है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कानपुर से होकर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस के रैक भी वंदेभारत एक्सप्रेस के रैक में कंवर्ट करने की योजना बनाई जा रही है। इसकी वजह यह है कि वंदेभारत एक्सप्रेस के चेयरकार और स्लीपर रैक राजधानी एक्सप्रेस के कोचों से अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित हैं। वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच ट्रेन को हरा सिग्नल मिलते ही लॉक हो जाते हैं।
Also Read
15 Sep 2024 03:41 PM
कन्नौज में पुलिस और डकैतों के मुठभेड़ हो गई। जिसमें गिरोह के सरगना के पैर में गोली लगी है। इसके साथ ही पुलिस ने उसके दो साथियों को भी अरेस्ट किया है। घायल गिरोह के सरगना को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। और पढ़ें