वृंदावन में उमड़ा श्रद्धालुओं का भारी सैलाब : नववर्ष से पहले बांकेबिहारी के दर्शन को पहुंचे डेढ़ लाख भक्त, सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल

नववर्ष से पहले बांकेबिहारी के दर्शन को पहुंचे डेढ़ लाख भक्त, सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल
UPT | बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Dec 28, 2024 21:48

शुक्रवार की सुबह से ही मंदिर के पट खुलने का इंतजार करते हुए श्रद्धालु द्वार नंबर दो और तीन पर जमा हो गए। भजन-कीर्तन और आराधना के साथ भक्तजन ठाकुरजी के दर्शन के लिए उत्सुक नजर आए।

Dec 28, 2024 21:48

Mathura News : वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में नए साल के आगमन से पहले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आस्था और भक्ति में डूबे भक्त दिन-रात मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को मंदिर परिसर और आसपास की गलियों में भक्तों का सैलाब देखने को मिला। अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक इस दिन करीब डेढ़ लाख भक्तों ने ठाकुरजी के दर्शन किए।

सुबह से शुरू हुआ भक्तों का तांता
शुक्रवार की सुबह से ही मंदिर के पट खुलने का इंतजार करते हुए श्रद्धालु द्वार नंबर दो और तीन पर जमा हो गए। भजन-कीर्तन और आराधना के साथ भक्तजन ठाकुरजी के दर्शन के लिए उत्सुक नजर आए। जैसे ही मंदिर के पट खुले, श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर की ओर उमड़ पड़ी। मुख्य प्रवेश गली और फलाहारी गोशाला वाली गली सहित पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।



धक्का-मुक्की और अव्यवस्था के बीच दर्शन
भीड़ इतनी अधिक थी कि धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रवेश मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को नियंत्रित किया और धीरे-धीरे उन्हें मंदिर की ओर बढ़ाया। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं आई।

सेवायत ने दी जानकारी
मंदिर के सेवायत मयंक गोस्वामी ने बताया कि नववर्ष के नजदीक आते ही ठाकुरजी के दर्शन के लिए भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन किए। सेवायत ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में यह संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है, क्योंकि नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं का आगमन चरम पर होता है।

आगामी दिनों में और बढ़ेगी भीड़
नववर्ष के मौके पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी के कारण प्रशासन और सेवायतों ने विशेष इंतजाम किए हैं। बढ़ती भीड़ को संभालने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन सतर्क है। प्रवेश और निकासी मार्गों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, लेकिन भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए चुनौती बड़ी है।

Also Read

मिट्टी से भरे डंफर ने स्कूटी सवारों को रौंदा, ग्रामीणों ने किया बवाल

28 Dec 2024 07:39 PM

मथुरा Mathura News : मिट्टी से भरे डंफर ने स्कूटी सवारों को रौंदा, ग्रामीणों ने किया बवाल

महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर रोड़ पर मिट्टी से भरे डंपर ने स्कूटी सवारों में टक्कर मार दी। जिसमें महिला सहित दो किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई... और पढ़ें