कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला को डॉगी और उसके बच्चे को ब्रेड और दूध पिलाना महंगा पड़ गया। पड़ोसी महिला ने दूध और ब्रेड खिलाने वाली महिला को बेरहमी से पीट कर उसका सर फोड़ दिया।
Kanpur News : डॉगी को दूध पिलाना महिला को पड़ा भारी, पड़ोसी ने पीड़िता को पीटकर फोड़ा सिर
Dec 28, 2024 17:56
Dec 28, 2024 17:56
Kanpur News : कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला को डॉगी और उसके बच्चे को ब्रेड और दूध पिलाना महंगा पड़ गया। पड़ोसी महिला ने दूध और ब्रेड खिलाने वाली महिला को बेरहमी से पीट कर उसका सिर फोड़ दिया। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत बाबूपुरवा थाने में दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने पीड़िता से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल कराया है।साथ ही आरोपी महिला के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
डॉगी को दूध पिलाने पर महिला को पीटा
जानकारी के मुताबिक बाबूपुरवा निवासी महिला अनपूर्णा सिंह के घर के पास ही एक डॉगी ने कुछ बच्चों को जन्म दिया है। इलाके के लोग आते जाते उन्हें कुछ खिला-पिला देते थे। पीड़िता के मुताबिक 26 दिसंबर को शाम को डॉगी अपने बच्चों को लेकर उनकी छत के पास आ गई। अन्नपूर्णा ने बच्चों को देखकर उन्हें दूध ब्रेड खिला दिया।पीड़िता का आरोप है कि इसी बात पर पड़ोस में रहने वाले कैलाश त्रिपाठी की मां अत्यधिक नाराज हो गई और मोटी लाठी से डॉगी को मारने लगी। अन्नपूर्णा के मुताबिक उन्होंने कैलाश की मां का विरोध किया तो उसे मोटी लाठी से उन्होंने अन्नपूर्णा की सिर तथा पीठ पर तीन बार वार किया। पीड़िता के मुताबिक इससे उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई और खून बहने लगा। इसी दौरान कैलाश त्रिपाठी अपने छत पर चढ़ गया। उन्होंने अन्नपूर्णा से अपशब्द कहे। साथ ही अपनी मां को उसे और मारने को कहा। अन्नपूर्णा के मुताबिक घटना के बाद उन्होंने बाबूपुरवा थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी बाबूपुरवा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
28 Dec 2024 08:43 PM
कानपुर के पनकी इलाके में एक बार फिर से कानपुर विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। कानपुर विकास प्राधिकरण ने 4.5788 हेक्टेयर की 1.68 अरब रुपये लागत की जमीन का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार इतनी अधिक राशि वाली जमीनों का फर्जीवाड़ा पहली बार सामने आया है। और पढ़ें