Kannauj News : नम आंखों से दी गई अग्निवीर सौरभ पाल को अंतिम विदाई, सैनिक सम्मान के साथ दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नम आंखों से दी गई अग्निवीर सौरभ पाल को अंतिम विदाई, सैनिक सम्मान के साथ दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
UPT | श्रद्धांजलि देते अधिकारी

Oct 08, 2024 01:40

कन्नौज के बलदानी अग्निवीर सौरभ पाल रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने नाम आंखो से सौरभ को अंतिम विदाई दी। वहीं, इस दौरान सेना के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अफसरों ने श्रद्धांजलि दी।

Oct 08, 2024 01:40

Short Highlights
  • सैनिक सम्मान के साथ दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  • राजस्थान के भरतपुर ट्रेनिंग कैंप में एयरटैंक फटने के दौरान हादसे में गई थी जान
Kannauj News : यूपी के कन्नौज में बलिदानी अग्निवीर सौरभ पाल का तिरंगा में लिपटा पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। सौरभ के अंतिम संस्कार में आसपास के कई गांवों के बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। सौरभ के छोटे भाई ने जब मुखाग्नी दी तो सभी की आंखे नम हो गईं। तभी युवाओं ने जब तक सूरज चांद रहेगा सौरभ तेरा नाम रहेगा का उद्घोष करने लगे। वहीं सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, तो परिवार और ग्रामीणों का गर्व से सीना चौड़ा हो गया।

सौरभ पाल ने महज 24 साल की उम्र में एक अग्निवीर के रूप में वह सम्मान हासिल कर लिया, जिसकी चाहत हर युवा और सैनिक को होती है। बलदानी सौरभ पाल का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर रविवार को सेना के विशेष वाहन से भरखरा गांव पहुंचा। अग्निवीर के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। पिता राकेश पाल ने बेटे के चेहरे की तरफ देखा तो फफक कर रो पड़े। 



प्रशासनिक अफसरों ने दी श्रद्धांजलि 
तीनों बहनों ने पूजा, अर्चना और रचना ने भी भाई को अंतिम सलामी दी। उन्होंने कहा कि मुझे अपने भाई पर गर्व है। भाई उत्कर्ष का कहना है कि मैं भी बड़े भाई की तरह सेना में जाकर देश की सेवा करूंगा। इस दौरान डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी अमित कुमार आनंद, एसडीएम समेत प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।सूबेदार लखबीर सिंह ने पिता राकेश पाल को तिरंगा प्रदान किया। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी।

परिजनों को मिलेंगे सवा करोड़ रुपये
103 आर्मी डिफेंस कोर के कमाडिंग ऑफिसर विनम्र गुप्ता ने बताया कि बलिदानी के पिता को अग्निपथ योजना के तहत धनराशि मुहैया कराई जाएगी। इसमें सवा करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अग्निवीर सौरभ पाल राजस्थान के भारतपुर में अभ्यास के दौरान एयरटैंक फटने से घायल हो गया था। इसके बाद उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।

Also Read

कन्नौज में ढह गया पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह का किला... हादसों ने उजाड़े कई परिवार

30 Dec 2024 08:14 PM

कन्नौज अलविदा-2024 : कन्नौज में ढह गया पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह का किला... हादसों ने उजाड़े कई परिवार

कन्नौज को 2024 को पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह को लेकर याद किया जाएगा। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उनकी सल्तनत उजाड़ गई। नवाब सिंह और भाई नीलू यादव जेल में हैं। इसके साथ ही ही 2024 को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसों लेकर भी जाना जाएगा। और पढ़ें