कन्नौज को 2024 को पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह को लेकर याद किया जाएगा। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उनकी सल्तनत उजाड़ गई। नवाब सिंह और भाई नीलू यादव जेल में हैं। इसके साथ ही ही 2024 को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसों लेकर भी जाना जाएगा।
अलविदा-2024 : कन्नौज में ढह गया पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह का किला... हादसों ने उजाड़े कई परिवार
Dec 30, 2024 20:36
Dec 30, 2024 20:36
- कन्नौज जिला साल 2024 में कई विवादों से घिरा रहा, जिसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह की नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सल्तनत उजड़ गई
- सड़क हादसों से कन्नौज की सड़कें लाल हो गईं, सबसे ज्यादा हादसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए।
- कन्नौज में साल की शुरुआत में सराफा कारोबारी से 20 लाख के जेवरात की लूट करने वाले लुटेरे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया
एक्सप्रेवे पर कई हादसे हुए जिसकी वजह से कई परिवार उजड़ गए। साल के अंत में एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन में जाकर ट्रक से टकरा गई। जिसमें तीन डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई थी। इसके बाद एक स्लीपर बस पलटने से 09 यात्रियों की मौत हो गई थी। एक्सप्रेसवे हादसों में कई जाने चली गईं।
नवाब सिंह दुष्कर्म कांड
कन्नौज में बीते 11 अगस्त की रात चौधरी चंदन डिग्री कॉलेज में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह का किला ढाह दिया। एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बताया कि बुआ के साथ कॉलेज आई थी। नवाब सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने नवाब सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने नवाब सिंह को जेल भेज दिया।
नवाब को बनाया गैंग लीडर
इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर लगाकर नवाब सिंह के किला को ढाह दिया। साक्ष्यों से छेड़छाड में नवाब के छोटे भाई नीलू यादव और पीड़िता की बुआ को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। पुलिस ने 450 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है। प्रशासन ने नवाब के चंदन होटल और बचपन प्ले स्कूल को सील कर दिया। एक समय था कि नवाब सिंह को कन्नौज का मिनी सीएम कहा जाता था। जब यह मामला हुआ तो पार्टी ने उससे किनारा कर दिया।
सड़कें खून से हुई लाल
कन्नौज में लगातार हो रहे सड़क हादसों से सड़कें लाल रहीं है। आगरा-लखनऊए एक्सप्रेसवे पर जनवरी से अब तक 25 हादसों में 38 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 137 लोग घायल हुए हैं। कई लोगों ने अपने अंग गंवा दिए हैं। बीते छह दिसंबर को लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस डिवाइडर पर पौधों को पानी दे रहे टैंकर से टकराकर पलट गई थी। हादसे में 09 यात्रियों की मौत हो गई थी, और 40 सवारियां घायल हो गईं थीं। 27 नवंबर की रात लखनऊ से सैफई जा रही कार डिवाइडर से टकरा कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी। जिसमें तीन डॉक्टरों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।
एनकाउंटर में ढेर हुआ लुटेरा
कन्नौज में बीते 11 जनवरी की सुबह गुरसहायगंज कोतवाली के मालिकपुर इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट से स्थानीय लोगों की नींद खुल गई। पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा इजहार मारा गया था। उसका साथी तालिब उर्फ पप्पू घायल हो गया था। दोनों ने समधन दारा सहाय निवासी सराफा कारोबारी अयाज के कंधे में गोली मारकर 20 लाख जेवर से भरा बैग लूट लिया था।अयाज की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
नर्सिंग छात्रा हत्याकांड में नपे थे कोतवाल
कन्नौज के पालपुर गांव में नर्सिंग छात्रा हत्याकांड में आरोपी अरुण कुमार राजपूत पर कार्रवाई नहीं करना भारी पड़ गया था। एसपी अमित कुमार आनंद ने छिबरामऊ कोतवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। छात्रा के साथ मारपीट के बाद परिजन कोतवाली पहुंचे थे। हल्का राजकुमार राजकुमार पटवा शिकायत को दबा दिया था। किसी तरह की कार्रवाई नहीं की थी। एसपी ने दारोगा भी निलंबित कर दिया था।
Also Read
2 Jan 2025 04:34 PM
फर्रुखाबाद में किसान सहकारी समितियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। गेहूं की फसल के लिए आवश्यक यूरिया की मांग बढ़ने से समितियों पर लंबी कतारें लग रही हैं। किसानों को दो-दो घंटे लाइन में लगने के बाद ही यूरिया मिल पा रहा है। और पढ़ें