इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं और वह इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे।
kannauj News : सपा नेता शिवपाल यादव ने बिहार के सीएम नीतीश से किया अनुरोध, इंडिया गठबंधन को करें मजबूत
Jan 27, 2024 16:02
Jan 27, 2024 16:02
सीटो का फार्मूला तय होना बाकी
उन्होंने मीडिया के जरिए नीतीश से अनुरोध करते हुए कहा कि वह दूसरी तरफ न जाएं। वहीं जब मीडिया ने उनसे यूपी के गठबंधन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सीटो का फार्मूला दोनों पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेंगे। अभी सीटो को लेकर बात चल रही है।
मायावती पर साधी चुप्पी
मीडिया ने जब मायावती को लेकर सवाल पूछा तो शिवपाल यादव ने कोई जवाब नहीं दिया। जबकि दूसरे सवालों पर ही जवाब देते रहे। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर जगह ईडी समेत दूसरी जांच एंजेसियों के सहारे विपक्षी सरकारों को डराने का काम कर रही है।
स्वामी प्रसाद का बयान व्यक्तिगत, नुकसान को मिलकर करेंगे पूरा
स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान उनके व्यक्तिगत है, अगर उनके बयानों से नुकसान होगा तो हम लोग उसको मिलकर पूरा करेंगे। इस दौरान एक मीडियाकर्मी ने सवाल किया कि भाजपा आरोप लगाती है सपा राम भक्तो की हत्यारी। इस पर शिवपाल सिंह ने कहा कि कोर्ट का स्टे था यथास्तिथि बनाए रखने की अधिकारियों की जिम्मेदारी थी। उन्होंने कहा कि अब यह बात काफी पुरानी हो गई। आप लोग भी सबकुछ जानते हैं।
Also Read
22 Nov 2024 05:28 PM
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती मनाई जा रही है। इटावा में नेताजी की समाधी स्थल पर प्रो. रामगोपाल यादव और आदित्य यादव समेत कार्यकर्ता पहुंचे। सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके परिवारीजन भावुक हो गए। और पढ़ें