Kannauj News: 19 तमंचों के साथ सप्लार गिरफ्तार... कई जिलों में करता था सप्लाई

19 तमंचों के साथ सप्लार गिरफ्तार... कई जिलों में करता था सप्लाई
UPT | तमंचा तस्कर

Jan 22, 2025 08:26

कन्नौज ने पुलिस ने 19 तमंचों के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह इन अवैध हथियारों को कई जिलों में सप्लाई करता था। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Jan 22, 2025 08:26

Kannauj News: यूपी की इत्र नगरी कन्नौज से एक हैरान करने वाला मामला. सामने आया है। कन्नौज पुलिस ने चेकिंग के दौरान तमंचा सप्लार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 19 तमंचा, आठ कारतूस, बाइक और 3500 रूपए बरामद किए हैं। तमंचा बनाने वाला साथी पकड़ में नहीं आया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अवैध शस्त्र बनाने और सप्लाई करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सर्विलांस प्रभारी त्रिदीप सिंह, कोतवाली छिबरामऊ अजय अवस्थी और एसओजी प्रभारी कमल भाटी को सूचना मिली थी कि एक युवक तमंचा लेकर सप्लाई करने जा रहा है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने जीटी रोड पापा होटल के पास मंगलवार को घेराबंदी कर एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित फतेहपुर गांव निवासी लालाराम उर्फ हरिशंकर को गिरफ्तार कर लिया।

तीन हजार रूपए प्रति तमंचा 
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित परौली गांव निवासी सुनील से तीन हजार रूपए प्रति तमंचे के हिसाब से खरीद कर लाया था। इसके बाद तमंचा सप्लाई करने के लिए जा रहा था। छिबरामऊ कोतवाली में ललाराम उर्फ हरिशंकर और सुनील शाक्य के खिलाफ तमंचा बनाने और सप्लाई करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आसपास के जिलों में किए जाते हैं सप्लाई 
दोपहर में एसपी विनोद कुमार ने सभागार में घटना का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सुनील को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस दौरान छिबरामऊ सीओ ओमकारनाथ शर्मा भी मौजूद रहे। एटा का परौली गांव शस्त्र बनाने के लिए बदनाम रहा है। यहां से बने हुए तमंचे एटा के अलावा आसपास के जिलों और दूर दराज क्षेत्रों में सप्लाई किए जाते हैं।

Also Read

रिटायर फौजी के बाद बेटे ने भी तोड़ा दम... एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, लाठी-डंडो से हुआ था जानलेवा हमला

22 Jan 2025 10:05 AM

कानपुर देहात Kanpur Dehat News: रिटायर फौजी के बाद बेटे ने भी तोड़ा दम... एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, लाठी-डंडो से हुआ था जानलेवा हमला

कानपुर देहात में एक बेहद दुखद घटना घटी है, जहां रिटायर्ड फौजी और उनके बेटे की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया था, जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। और पढ़ें