कन्नौज में निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी और अप्रशिक्षित कर्मियों को काम पर लगाने के कारण हुई। शटरिंग का ठेका उन लोगों को दिया गया जो काम में प्रशिक्षित नहीं थे, और निर्माण स्थल पर इंजीनियरों की गैरमौजूदगी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया।
Kannauj News: अप्रशिक्षित को शटरिंग का ठेका-घर बनाने वाले राजमिस्त्री... और इंजिनियरों की गैर मौजूदगी बनी हादसे की वजह, सात मजदूरों की हालात गंभीर
Jan 12, 2025 10:59
Jan 12, 2025 10:59
लेंटर डालने का ठेका अप्रशिक्षित ठेकेदार को दिया गया था। इसके साथ ही मकान और घर बनाने वाले राज मिस्त्री और मजदूरों से काम कराया जा रहा था। शटरिंग में कई तरह की खामियां थीं, जो हादसे की मुख्य वजह बनी। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। लेंटर डालते समय कंपनी के और रेलवे के इंजीनियर मौजूद नहीं थे।
ब्लाक लिस्टेड की गई थी कंपनी
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कन्नौज के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने की योजना तैयार की गई थी। इसके लिए 13.50 करोड़ रूपए की लागत से स्टेशन के पुराने भवन को गिराकर नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था। पहले निर्माण की जिम्मेदारी बदायूं की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई थी। कार्य की गुणवत्ता खराब होने पर ब्लैक लिस्टेड कर दिया था।
पहली बार मिला था इतना बड़ा ठेका
इसके बाद रेलवे ने दूसरा टेंडर किया, जिसमें देवरिया की आशुतोष इंटरप्राइजेज को ठेका दिया गया। इस कंपनी ने प्रतीक्षालय, बुकिंग हाल, शौचालय का लेयआउट तैयार कर 150 मीटर का स्ट्राक्चर खड़ा किया था। शटरिंग का ठेका बरेली के मोहम्मद हनीफ को दिया गया था। बताया गया की शटरिंग ठेकेदार ने पहली बार उतना बड़ा ठेका लिया था।
भार पड़ते ही लेंटर गिरा
जिसे हैवी कंस्ट्रक्शन के विषय में कोई जानकारी नहीं थी। उसने एक मंजिल तक लोहे की पाईप के सहारे स्ट्राक्चर खड़ा किया। उसपर प्लाईवुड और लकड़ी की लेयर लगा दी। इसके बाद शटरिंग करते हुए लेंटर तक पहुंचा दिया। भार पड़ते ही लेंटर शटरिंग समेत भरभरा कर गिर पड़ा।
Also Read
12 Jan 2025 02:03 PM
कानपुर के बिल्हौर में एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है।जहाँ एक ई रिक्शा चालक ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच लिए जिसके बाद से आरोपी ई रिक्शा चालक लगातार पिछले कई महीनों से महिला से ब्लैकमेल कर रहा है।फिलहाल महि... और पढ़ें