कन्नौज में सीएम योगी की रैली : अखिलेश के चुनाव लड़ने की बताई वजह, बोले- 'यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर खिलेगा कमल'

अखिलेश के चुनाव लड़ने की बताई वजह, बोले- 'यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर खिलेगा कमल'
UPT | कन्नौज में सीएम योगी की रैली

May 11, 2024 15:50

शनिवार शाम को चौथे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा, सीएम योगी कन्नौज पहुंचे और जनता को संबोधित किया। इस बीच सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा...

May 11, 2024 15:50

Kannauj News : उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शनिवार को अंतिम दिन है। बचे हुए कुछ घंटों में पार्टियां ताकत झोंकने में लगी हैं। कन्नौज लोकसभा सीट पर माहौल गरमाया हुआ है। राजनीतिक दल अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए जनसभाओं में जुटे हैं। शनिवार शाम को चौथे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। शनिवार को सीएम योगी कन्नौज पहुंचे और जनता को संबोधित किया। इस बीच सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि कन्नौज सीट पर चुनाव दिलचस्प होने वाला है। देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठेगा।

'80 कमलों की माला पीएम मोदी को पहनाएंगे'
सीएम ने जनता के संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को मतदान होगा। आधा चुनाव संपन्न हो चुका है और हर तरफ से अबकी बार 400 पार की आवाज आ रही है। पीएम मोदी को किया गया संकल्प पूरा होने वाला है। उत्तर प्रदेश की 80 लोक सभा सीटों पर 80 कमल खिलेंगे और 80 कमलों की माला पीएम मोदी को पहनाई जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि एक नई अयोध्या का दर्शन हो रहा है। 500 वर्षों में पहली बार प्रभु श्री राम ने अपनी जन्मभूमि पर होली भी खेली है और अपना जन्मदिन भी मनाया है। पहली बार भगवान श्री राम का 'सूर्य तिलक' भी हुआ है। यह पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जिसने सबकुछ होते देखा है। 'सपा और कांग्रेस एक ही थैले के चट्टे-बट्टे'
सीएम योगी ने कहा कि पहले समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे। इनके समय में अयोध्या में आतंकी हमला हुआ था। एक तरफ रामभक्तों पर गेलियां चलवाना और दूसरी तरफ आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेना समाजवादी पार्टी का चरित्र है। कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया और सपा ने प्रदेश की जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया। दोनों पार्टियां एक ही थैले के चट्टे-बट्टे हैं। इसलिए एक बार फिर मिलकर जोर अजमाइश करना चाहते हैं।

'अखिलेश यूपी में दंगा करवाते थे'
सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि इंडी गठबंधन से कोई चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिला। इन्होंने पहले एक को दिया फिर उसका टिकट काटा फिर दूसरे को उतारा वह मैदान छोड़कर भागा, फिर तीसरे की घोषणा की उसने भा मना कर दिया। जब चुनाव लड़ने को कोई नहीं मिला तो खुद मैदान में उतरे और कहे कि मैं जनता की सेवा करना चाहता हूं। अखिलेश यादव सेवा करने के मौके पर कन्नौज के इत्र में बदबू फैलाने का काम कर रहे थे। हर दूसरे दिन यूपी में दंगा करवा रहे थे। हर तासरे दिन कर्फ्यू लगता था। गरीबों की डकैती होती थी और दबंगो को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर महिमामंडन करने का काम करते थे।
13 मई को होगा मतदान
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों  शाहजहांपुर, खीरी,धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, हरदोई, कानपुर और बहराइच पर 13 मई को मतदान होना है। कन्नौज सीट से इस बार अखिलेश यादव मैदान में हैं। बीजेपी ने उनका मुकाबला करने के लिए मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक पर दांव लगाया है। जबकि बहुजन समाज पार्टी ने इमरान जफर को प्रत्याशी बनाया है। इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।

Also Read

इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर

19 Sep 2024 04:30 PM

कानपुर नगर पूर्व विधायक: इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर

कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में सरकार ने इरफान उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ सजा बढ़वाने की अपील दायर की है। इसके साथ ही विशेष अदालत द्वारा षड़यंत्र से बरी किए जाने को लेकर चुनौती दी है। कोर्ट इसी मामले में 24 सितंबर को सुनवाई करेगी। और पढ़ें