कन्नौज में एक महिला की नार्मल डिलीवरी के बाद सीएचसी में हालत बिगड़ने और फिर निजी अस्पताल में उसकी मौत की खबर ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा : लापरवाही और जातिसूचक टिप्पणी का आरोप, परिजनों ने गेट पर शव रखकर किया प्रदर्शन
Jan 18, 2025 16:42
Jan 18, 2025 16:42
ठठिया थाना क्षेत्र स्थित हीरापुरवा गांव निवासी आरती को प्रसव पीड़ा होने पर 14 जनवरी को तिर्वा सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां सामान्य प्रसव हुआ। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने उसे कन्नौज सरायमीरा स्थित अर्शी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जाति सूचक टिप्पणी का आरोप
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर मशीर अहमद ने चार दिनों तक किसी को भी मरीज से मिलने नहीं दिया। जब परिजन मरीज के बारे में पूछते थे, तो डॉक्टर यह कह कर टाल देते थे कि स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मृतका की मां धनश्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल कर्मचारियों ने जाति सूचक टिप्पणी भी की।
गेट पर शव रखकर आरोप
आरती की मौत की खबर सुनते ही ग्राम अस्पताल पहुंच गए, और विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल के गेट पर शव रखकर न्याय की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत कराया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है।
Also Read
18 Jan 2025 11:00 PM
कानपुर के हरबंश माहोल थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक हत्या का मामला सामने आया है जहा एक महिला की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।फिलहाल सूचना पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। और पढ़ें