घाटमपुर का मां कुष्मांडा देवी मंदिर को 1.93 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा। नगर पालिका ने इसका डीपीआर बनाकर शासन को भेजा था। वंदना योजना के तहत इसकी मंजूरी मिल गई है। धनराशि आते ही मंदिर का विकास कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
Kanpur News : कानपुर के अतिप्राचीन मां कुष्मांडा देवी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, 1.93 करोड़ की लागत से संवरेगा मंदिर
Mar 10, 2024 19:48
Mar 10, 2024 19:48
वंदना योजना के तहत संवारा जाएगा मंदिर
घाटमपुर कस्बे में बने इस मंदिर में साल के बारह महीने भीड़ रहती है। लेकिन नवरात्रि के समय प्रतिदिन लाखों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। मंदिर में माथा टेकने के लिए आने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, वंदना योजना के तहत इसे संवारने का काम किया जाएगा। मंदिर को भव्य आकार दिया जाएगा। इसके साथ ही गर्भगृह को भी संवारा जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए सड़के, विश्राम स्थल, टीन शेड, बिजली, लाइट और पानी की व्यवस्था की जाएगी।
धनराशि जारी होते ही कराया जाएगा निमार्ण कार्य
घाटमपुर नगर पालिका ने इसकी योजना तैयार की है। डीएम और स्थानीय विधायक ने स्थलीय निरीक्षण किया था। नगर पालिका ने डीपीआर तैयार करके शासन को भेजा था। शासन की तरफ से मंदिर के जीर्णोद्धार की मंजूरी मिल गई है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि मंजूरी के बाद जैसे ही धनराशि आती है। मां कुष्मांडा देवी मंदिर का विकास कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
Also Read
23 Nov 2024 09:04 PM
कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा के साथ अपहरण की घटना का मामला सामने आया है।जहां छात्रा के परिजनों ने दूसरे समुदाय के लड़के के ऊपर कर्नलगंज थाने में छात्रा का जबरन अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। और पढ़ें