Kanpur News : अराजक तत्वों ने भगवान शिव की मूर्ति खण्डित कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, पुलिस जांच में जुटी

अराजक तत्वों ने भगवान शिव की मूर्ति खण्डित कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, पुलिस जांच में जुटी
UPT | खंडित मूर्ति के पास जमा लोग

May 15, 2024 17:32

कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र के असेनिया में एक बार फिर से अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया ही। अराजक तत्वों ने साढ़ के असेनिया गाँव में बने वर्षों पुराने मंदिर में स्थापित शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा खंडित …

May 15, 2024 17:32

Kanpur News : कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र के असेनिया में एक बार फिर से अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया ही। अराजक तत्वों ने साढ़ के असेनिया गाँव मे बने वर्षों पुराने मंदिर में स्थापित शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा खंडित की है। जब सुबह भक्त मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई जिनके बाद ग्रामीणों की भीड़ इक्कठी होना शुरू हो गई ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया भक्त मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवलिंग  व नंदी की प्रतिमा को राजमिस्त्री को बुलाकर सही करवाते हुए। पुलिस अराजकतत्वों का पता लगाने में जुट गईं है।

अराजक तत्वों ने शिवलिंग और नंदी जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया
साढ़ थाना क्षेत्र के असेनिया गांव के ग्रामीणों ने बताया की उनके गांव के किनारे पुराना शंकर जी का मंदिर स्थित है। बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने शिवलिंग और नंदी जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। बुधवार सुबह जब वह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो भगवान का शिवलिंग और नंदी जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त थी, जिसकी सूचना उन्होंने फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ मिस्त्री को बुलाकर शिवलिंग और नंदी जी की प्रतिमा को सही कराया है। प्रशासन द्वारा प्रतिमा सही कराने के बाद ग्रामीणों ने शिवलिंग और नंदी जी प्रतिमा का पूजन करने माफी मांगी है। साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, मिस्त्री को बुलाकर प्रतिमा को सही कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Also Read

आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में अरेस्ट हुए  सहायक ऑडिटर निलंबित, पूछताछ के डर से ऑफिस नहीं पहुंच रहे कर्मचारी

27 Jul 2024 10:09 AM

कन्नौज Kannauj News: आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में अरेस्ट हुए सहायक ऑडिटर निलंबित, पूछताछ के डर से ऑफिस नहीं पहुंच रहे कर्मचारी

जिला लेखा परीक्षा कार्यालय में तैनात सहायक ऑडिटर देवप्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। देवप्रकाश पाडेंय की गिरफ्तारी आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी की गई है। सहायक ऑडिटर की गिरफ्तारी के बाद कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। और पढ़ें