कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसे में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चे खेल-खेल में गड्ढे के पास पहुंचे थे, जहां पैर फिसलने के कारण वे पानी में गिर गए।
दर्दनाक हादसा: कानपुर देहात में पानी से भरे गड्ढे में डूबे भाई-बहन, दोनों की मौत-खेल-खेल में हुआ हादसा
Dec 17, 2024 09:09
Dec 17, 2024 09:09
महोबा के महोकंठ थाना क्षेत्र के अमनपुरा में रहने वाले इलाही बख्स, पत्नी शाबीरा खातून, बेटे रमजान (10), बेटी नाजरीन (07) के साथ दो महीने ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने आए थे। सोमवार को झोपड़ी से 500 मीटर दूर ईंट पाथने गए थे। कुछ देर बाद बच्चे झोपड़ी के बाहर खेलने लगे। खेलने के दौरान ही दोनों बच्चे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए।
दलदली मिट्टी में फंसे बच्चे
गड्ढे में ईंट पाथने के लिए मिट्टी फुलाई गई थी। दलदली मिट्टी में फंसने की वजह से बच्चे बाहर नहीं निकल पाए। बच्चों के छटपटाने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे मजदूर हरपाल ने बच्चों को बाहर निकाला। ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों ने घटना की सूचना बच्चों के माता-पिता को दी।
तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
घटना स्थल पर पहुंचे परिजन फौरन बच्चों को रूरा सीएचसी ले गए। सीएचसी में तैनात डॉक्टर संध्या यादव ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं कार्यवाहक थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह के मुताबिक तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
17 Dec 2024 10:16 AM
यह घटना फर्रुखाबाद जिले की है, जहां शादी की पहली रात (सुहागरात) को एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति और सास को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद वह घर से सारे जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। और पढ़ें