बच्चों के लिए खुशखबरी : 30 जून तक बंद रहेंगे कानपुर के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किए निर्देश...

30 जून तक बंद रहेंगे कानपुर के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किए निर्देश...
UPT | कानपुर में स्कूलों की छुट्टी।

May 21, 2024 16:36

कानपुर में इन दिनों लगातार पारा बढ़ रहा है जिसके चलते लोग गर्मी से बेहाल है वही स्कूली बच्चो की बात की जाए तो गर्मी से बच्चो का भी हाल बेहाल गर्मी को देखते हुए अभी तक लगातार बच्चो के परिजन स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे थे

May 21, 2024 16:36

Kanpur News : कानपुर में इन दिनों लगातार पारा बढ़ रहा है। लोग गर्मी से बेहाल हैं। स्कूली बच्चों का हाल भी गर्मी से बेहाल है। तापमान को देखते हुए अभिभावक स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे थे। अब जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों को 21 मई से 30 जून तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। यह भी कहा है कि इस दौरान कोई भी स्कूल खुला पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

डीएम ने पूरी की अभिभावकों की मांग
अभी तक आधे से ज्यादा स्कूल सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक संचालित हो रहे थे। दोपहर में सभी बच्चों की छुट्टी होती थी और बच्चे घर आते थे। इसको देखते हुए बच्चों के अभिभावक स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए रविवार को डीएम ने 21 मई ये 30 जून तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था। अब डीआईओएस और बीएसए ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है।

Also Read

महिला दस दिनों से थाना-चौकी के लगा रही थी चक्कर, रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर की खुदकुशी

5 Oct 2024 07:49 PM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : महिला दस दिनों से थाना-चौकी के लगा रही थी चक्कर, रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर की खुदकुशी

फर्रुखाबाद में एक महिला अपने साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही थी। लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। जिससे आहत होकर उसने सुसाइड कर ली। और पढ़ें