कानपुर देहात में अनियंत्रित डंपर ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में छात्रा की मौत हो गई। जिससे छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
दर्दनाक हादसा: कॉलेज जा रही छात्रा को डंपर ने मारी टक्कर, मौत से परिवार में मचा कोहराम
Aug 02, 2024 16:27
Aug 02, 2024 16:27
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित आशा गांव पूर्व निवासी अजय कुमार पाल की 17 वर्षीय बेटी प्रांशी 11वीं क्लास की छात्रा थी। शुक्रवार को छात्रा साइकिल से स्कूल जा रही थी। अकबरपुर ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छात्रा को जिला अस्पताल भेजा।
सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंच गए। मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। बेटी की मौत से मां सुषमा बदहवास हो गई। अकबरपुर चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी ने बताया कि डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
Also Read
30 Oct 2024 05:47 PM
सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें