Road Accident : अनियंत्रित बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अनियंत्रित बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Sep 22, 2024 01:28

कानपुर देहात में बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Sep 22, 2024 01:28

Kanpur Dehat News : यूपी के कानपुर देहात से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। इसके साथ ही घायल बुजुर्ग को पुखरायां सीएचसी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

भीगनीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थिति कुसरजापुर गांव निवासी जयपाल सचान (65) शनिवार को किसी काम से पुखरायां जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वह उछलकर हाइवे पर जा गिरे। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सीएचसी में परिजनों को मौत की जानकारी हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया।

पति के मौत की खबर सुनकर पत्नी प्रेमदेवी बदहवास हो गईं। उनके भाई रामशरन उर्फ पप्पू ने बताया कि भतीजा पुणे में प्राइवेट नौकरी करता है। भतीजे को घटना की जानकारी देदी गई, वह भी कानपुर देहात के लिए निकल पड़ा है। पुखरायां चौकी प्रभारी ने उमेश शर्मा ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। चौकी प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां-बेटियां सड़क हादसे में घायल, महराजगंज मिलने जा रहा था परिवार

5 Nov 2024 09:00 AM

कानपुर नगर Road Accident: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां-बेटियां सड़क हादसे में घायल, महराजगंज मिलने जा रहा था परिवार

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा बेगम की कार बस्ती जिले में ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में इरफान सोलंकी की मां और दोनों बेटियां घायल हो गईं। खुर्शीदा बेगम दोनों बेटियों को उनके पिता इरफान से महराजगंज जेल मिलाई कराने के लिए लेकर जा रहीं थीं। और पढ़ें