कानपुर में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। वहीं, मशीनों पर भी इसका असर पड़ रहा है। जूही यार्ड में खड़ी ट्रैक मेंटेनेंस क्रेन (आईबीएमवी) में गर्मी की वजह से इलेक्ट्रिक वायर में शॉर्ट सर्किट के साथ...
Kanpur News : आग ने मचाया तांडव, शहर में तीन जगहों धधकी दुकानें, ट्रैक मेंटेनेंस क्रेन भी जली
Jun 03, 2024 11:09
Jun 03, 2024 11:09
ट्रैक मेंटेनेंस क्रेन में भी आग
बता दें कि आईबीएमवी दफ्तर के सामने खड़ी थी। गर्मी की वजह से एकाएक बिजली के तार जलने लगे। धुंआ देख हड़कंप मच गया। दमकल जवान मौके पर पहुंचे और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में आग बुझाने का काम शुरू किया। एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। रेलवे कर्मियों का कहना है कि जब मशीन खड़े-खड़े जल रही है तो इस गर्मी में ट्रैकमैन कैसे पटरी किनारे कम कर रहा है। इस ओर रेलवे अफसरों को सोचने के साथ व्यवस्थाएं करनी चाहिए। आरएम मेंटेनेंस वाहन का उपयोग ट्रैक किनारे स्लिपरों को हटाने व उठाकर अलग करने के लिए काम में लाया जाता है। यह क्रेन साइट पर काम कर लौट आई थी। जब वह जीएमसी में खड़ी की जा रही थी। तभी हादसा हो गया। आग की लपटों से आसपास घासफूस भी जलने लगी थी।
पेठा बाजार में भीषण आग
हरबंस माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हूलागंज इलाके में नमकीन और पेठा बाजार में देर रात दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में धुआं और आग की लपटें उठती दिखाई दीं। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया। दमकल की दो गाड़ियों संग पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दुकान में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। आग बुझाने में फायरकर्मियों को आधे घंटे का समय लग गया। दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी, जिसके बाद लाटूश रोड फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि दुकान का सामान जलने से नुकसान हुआ है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
बिजली न होने से फायर स्टेशन में नहीं मिला पानी
अवैध मौरंग मंडी ट्रांसपोर्ट नगर पनकी पड़ाव में रेलवे लाइन किनारे अवैध रूप से बनी दुकानों में रेलवे लाइन की पोल में हुई शॉट सर्किट से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। सामने बने दो पेट्रोल पंप सिंह फ्यूल, आईबीपी पेट्रोल पंप और अन्नपूर्णा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने तक आग फैल गई। सूचना पर पहुंचे फायर अधिकारी दीपक शर्मा ने स्थिति को भांपते हुए लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया। तेज आग और धुंआ निकलने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। आग से हर्ष टायर सर्विस सेंटर, दद्दा ढाबा, दुबे मूवी मोबिल आयल दुकान एवं मूनलाइट ढाबे लाखों का नुकसान हो गया। 5 गाड़ियों ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लगभग 100 मीटर की दूरी पर बने फायर सर्विस स्टेशन में बिजली न होने के कारण पानी की उपलब्धता न हो सकी। जिससे आग पर काबू पाने में मुश्किलें आईं। सूचना पर तत्काल शहर के चार फायर स्टेशन किदवई नगर, कर्नलगंज, फजलगंज आदि से मौके पर गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Also Read
19 Jan 2025 09:14 PM
कानपुर के पूर्व जिलाधिकारी रहे राकेश कुमार के स्थानांतरण के बाद कानपुर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी जितेंद्र प्रताप सिंह को मिली है।जिसके बाद उन्होंने कल शनिवार शाम को चार्ज भी संभाल लिया है।वही चार्ज संभालते ही वह आज एक्शन मोड में दिखाई दिए।उन्होंने आज नाबगंज पीएचसी और सीसामऊ ना... और पढ़ें