Kanpur News : कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को मिली सफलता, गायब हुए 75 मोबाइल फोन किए बरामद

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को मिली सफलता, गायब हुए 75 मोबाइल फोन किए बरामद
UPT | बरामद मोबाइल दिखाते लोग

Jun 10, 2024 16:28

कानपुर दक्षिण डीसीपी जोन पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सर्विलांस टीम के माध्यम से काफी संख्या में लोगों के खोए हुए फ़ोन बरामद …

Jun 10, 2024 16:28

Kanpur News : कानपुर दक्षिण डीसीपी जोन पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सर्विलांस टीम के माध्यम से काफी संख्या में लोगों के खोए हुए फ़ोन बरामद किए। जहां पुलिस ने अब तक 6 महीना में गायब हुए कुल 75 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद किए गए फ़ोन की संख्या 19 लाख 90 हजार रुपये बताई गई है। वहीं आज डीसीपी साउथ कार्यलय में बुलाकर खोए हुए लोगों के फ़ोन  डीसीपी द्वारा दिए गए। मोबाइल फ़ोन खोए हुए वापस मिलने के बाद लोगों के चेहरों में काफी खुशी दिखाई दी।

डीसीपी दक्षिण के सर्विलांस सेल में शिकायतें मिल रही थी, की कार्रवाई 
वहीं आज इस मामले पर प्रेसवार्ता के दौरान कानपुर के डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया की कानपुर शहर में बीते 6 से 7 महीना में दर्जनों लोगों के मोबाइल फोन गायब हुए थे। जिसकी लगातार डीसीपी दक्षिण के सर्विलांस सेल में शिकायतें मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल और स्थानीय थाना पुलिस में संयुक्त रिश्ते टीम बनाकर कार्यवाही के आदेश दिए गए।जिसपर सर्विलांस की मदद से कानपुर, बांदा,उन्नाव,लखनऊ और जालौन से अलग अलग लोग जो चला रहे थे उनके पास से बरामद किए गए हैं। वहीं जिनके पास से मोबाइल फोन बरामद हुए हैं उनकी भी जांच कराई गई थी मगर उनमें से किसी पर भी कोई अपराधिक मामला नहीं है जिसकी वजह से ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है वहीं पुलिस द्वारा बरामद किए गए 75 मोबाइल फोन की बाजार में कीमत 14 लाख 90 हजार रुपये है वहीं सभी मोबाइल मालिकों को बुलाया गया है, जांच करने के बाद जिसके भी मोबाइल फोन हैं पुलिस उन्हे लौटने का काम करेगी।

वहीं इस दौरान जिनको अपने खोए हुए फ़ोन वापस मिलने पर डीसीपी साउथ को धन्यवाद दिया है और कहा कि हमारा फ़ोन खोने के बाद तो हमने उम्मदी ही छोड़ दी थी कि हमे वापस फ़ोन मिलेंगे। जिसके बाद जब पुलिस की तरफ से फ़ोन आया कि आपका जो फ़ोन खो गया था वह पुलिस को मिल गया है यह सुनकर फिर हमको आज अपना फ़ोन वापस मिल गया।आज लगभग 75 लोगों को फ़ोन वापस किये गए हैं।

Also Read

आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में अरेस्ट हुए  सहायक ऑडिटर निलंबित, पूछताछ के डर से ऑफिस नहीं पहुंच रहे कर्मचारी

27 Jul 2024 10:09 AM

कन्नौज Kannauj News: आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में अरेस्ट हुए सहायक ऑडिटर निलंबित, पूछताछ के डर से ऑफिस नहीं पहुंच रहे कर्मचारी

जिला लेखा परीक्षा कार्यालय में तैनात सहायक ऑडिटर देवप्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। देवप्रकाश पाडेंय की गिरफ्तारी आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी की गई है। सहायक ऑडिटर की गिरफ्तारी के बाद कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। और पढ़ें