कानपुर शहरवासियों को कानपुर विकास प्राधिकरण बड़ी खुशखबरी देने वाला है। होली के पहले मिली इस खुशखबरी ने शहरवासियों की काफी उम्मीदें जगा दी हैं। उनको उम्मीद...
Kanpur News : शहरवासियों को केडीए देने वाली है बड़ी खुशखबरी, जानें पूरी योजना...
Mar 12, 2024 14:44
Mar 12, 2024 14:44
यहां मिलेंगे प्लॉट
बता दें कि यह योजना जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, सुजातगंज, स्वर्ण जयंती विहार, सकरापुर और हाइवे सिटी विस्तार में आवासीय और ग्रुप हासिंग के लिए प्लॉट निकाले हैं। इन प्लाट की कीमत 17,580 से लेकर 62,740 रुपये प्रति स्क्वॉयर मीटर तक है। कार्नर के प्लॉट के लिए नियमानुसार 10 प्रतिशत अधिक धनराशि जमा करनी होगी।
जानिये क्या प्लॉट्स के रेट
स्वर्ण जयंती विहार, जरौली, कैटल कालोनी, किदवईनगर, महावीर नगर विस्तार, शताब्दी नगर योजना, मंदाकिनी इन्क्लेब, कालिंद्री नगर, जवाहरपुरम, न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, महावीर नगर व भागीरथी जाह्नवीं में 599 व्यावसायिक प्लॉट निकाले हैं। यह नर्सिंग होम, स्कूल, पेट्रोल पंप, हेल्थ सेंटर, शॉप्स के लिए है। इनकी कीमत 12,600 से लेकर 84,200 रुपये प्रति स्क्वॉयर मीटर तक है।
Also Read
27 Dec 2024 08:25 PM
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की आज शुक्रवार को कोपरगंज कार्यालय मे एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमे कई मुद्दों को लेकर बात हुई और तय हुआ कि दि 29 दिसम्बर को प्रयागराज मे प्रांतीय कार्य समिति व व्यापारी सम्मेलन मे कानपुर से सौ पदाधिकारी शामिल होंगे | और पढ़ें