Kanpur Dehat News : एयरफोर्स कर्मी और पत्नी के साथ ज्वेलर्स द्वारा मारपीट, 7 के खिलाफ मामला दर्ज

एयरफोर्स कर्मी और पत्नी के साथ ज्वेलर्स द्वारा मारपीट, 7 के खिलाफ मामला दर्ज
UPT | थाना

Jan 10, 2025 17:46

कानपुर देहात के झींझक कस्बे में एक वायुसेना कर्मी और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। स्थानीय ज्वेलर्स समेत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वायुसेना कर्मी और उनकी पत्नी बाजार में खरीदारी कर रहे थे, जब उनकी एक ज्वेलर्स की दुकान पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया

Jan 10, 2025 17:46

Kanpur Dehat News : यूपी के कानपुर देहात से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कानपुर देहात में छुट्टी पर आए एयरफोर्स कर्मी बुधवार को पत्नी के साथ मार्केट खरीददारी करने गए थे। एयरफोर्स कर्मी और उनकी पत्नी के साथ ज्वेलर्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट। एयरफोर्स कर्मी की पत्नी ने ज्वेलर्स समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मंगलपुर थाना क्षेत्र स्थित मालवीय नगर में रहने वाले विनीत सिंह एयरफोर्स में कार्यरत हैं। विनीत असम में तैनात हैं, और बीते दिनों छुट्टी पर घर आए हैं। बुधवार को विनीत पत्नी दिव्या के साथ घर का सामान खरीदने के लिए झींझक कस्बे की बाज़ार करने गए थे। बाज़ार में विनीत ने अपनी बाइक किशन ज्वेलर्स की दुकान के सामने खड़ी कर दी।



शीशा तोड़ने का लगाया आरोप 
इसके बाद विनीत पत्नी के साथ बाज़ार से सामान खरीदने के लिए चले गए। वापस आने पर उनकी बाइक जमीन पर गिरी मिली। आरोप है कि बाइक उठाकर चलते समय सराफा किशन ने अपने साथियों राज वर्मा, तनु समेत चार अन्य लोगों ने बाइक की चाभी छीन ली। इसके बाद दुकान का शीशा टूटने का आरोप लगाकर 20 हजार रूपए की मांग करने लगे।

सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 
विनीत ने ज्वेलर्स की इस हरकत का विरोध करते हुए 20 हजार रूपए देने मना कर दिया। आरोपियों ने देखते ही देखते दंपत्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में एयरफोर्स कर्मी की पत्नी ने तीन नामजद समेत सात के खिलाफ एक राय होकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर मंगलपुर का कहना है कि मामले की जांचकर कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

अवैध कब्जे को लेकर जनता दरबार में लोगो ने की शिकायत, महापौर ने कर्रवाई के दिए आदेश

24 Jan 2025 06:40 PM

कानपुर नगर Kanpur News: अवैध कब्जे को लेकर जनता दरबार में लोगो ने की शिकायत, महापौर ने कर्रवाई के दिए आदेश

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को वार्ड 13 पुराना कानपुर में जनता दरबार लगाया गया।इस दौरान लगाए गए जनता दरबार में क्षेत्रीय लोगो ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर महापौर को रूबरू कराते हुए अपने शिकायती पत्र दिए। और पढ़ें