UP Assembly By-Election : अखिलेश के बयान के बाद सियासी भूचाल, बीजेपी का आरोप-तुष्टीकरण कर सीसामऊ उपचुनाव जीतना चाहती है सपा

अखिलेश के बयान के बाद सियासी भूचाल, बीजेपी का आरोप-तुष्टीकरण कर सीसामऊ उपचुनाव जीतना चाहती है सपा
UPT | अखिलेश यादव

Jul 28, 2024 01:12

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद कानपुर का सियासी पारा चढ़ गया है। उन्होंने कानपुर पुलिस पर दंगे में करोड़ों रुपए वसूलने का आरोप लगाया है। जिसने नहीं दिया उसे मुकदमें फंसा दिया।

Jul 28, 2024 01:12

Kanpur News : यूपी की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिसमें कानपुर की सीसामऊ सीट भी शामिल है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान के बाद कानपुर में सियासी भूचाल हो आ गया। बीजेपी के खेमें में हलचल बढ़ गई। अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर हिंसा (नई सड़क पर दंगा) में पैसे की वजह से लोगों को मुकदमें फंसाने को लेकर दिए गए बयान पर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय ने कहा कि सपा मुखिया संप्रदायिक रूप देकर सीसामऊ उपचुनाव जीतना चाहते हैं।

अखिलेश यादव ने कानपुर पुलिस पर आरोप लगाया है कि यहां के दंगों में पुलिस ने करोड़ो रुपए वसूले। जिसने नहीं दिया उसको मुकदमें में फंसा दिया। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सपा और दंगा फैलाने वालों के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी। सरकार का सीधा निर्देश है कि जो कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा मुखिया को पता होना चाहिए कि किस प्रकार सपा विधायक इरफान सोलंकी ने दर्शन पुरवा में दंगा करने वालों के साथ 32 निर्दोष हिंदुओं को जेल भिजवाया था। एक दिन पहले बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी नेता अनुराग शर्मा, आनंद मिश्रा और विवेक पांडेय ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें 2015 में 32 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को खत्म करने की मांग की गई है। 

Also Read

बीजेपी नेता ने सपा प्रत्याशी को फोन पर धमकाया,ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

23 Nov 2024 12:01 PM

कानपुर नगर सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी नेता ने सपा प्रत्याशी को फोन पर धमकाया,ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से एक ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें एक भाजपा नेता सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को धमकाते हुए सुनाई दे रहा है। हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है। और पढ़ें