Kanpur News : 21 जून तक कानपुर की इस रोड का किया गया रूट डायवर्जन, जाने इसकी वजह

21 जून तक कानपुर की इस रोड का  किया गया रूट डायवर्जन, जाने इसकी वजह
UPT | कानपुर में रूट डायवर्जन

Apr 21, 2024 14:17

कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर यातायात की व्यवस्था में बदलाव किया है। यह यातायात व्यवस्था कानपुर मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते की गई है। जानकारी के मुताबिक डबल पुलिया मेट्रो स्टेशन…

Apr 21, 2024 14:17

Kanpur News : कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर यातायात की व्यवस्था में बदलाव किया है। यह यातायात व्यवस्था कानपुर मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते की गई है। जानकारी के मुताबिक डबल पुलिया मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर टू रावतपुर डबल पुलिया भूमिगत क्षेत्र के तहत डबल पुलिया मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए ट्रैफिक ड्राइवर्जन कर दिया गया है। यह ट्रैफिक डायवर्जन 21 जून तक जारी रहेगा। ट्रैफिक डायवर्जन की पुष्टि सर्कल टी आई प्रभारी मनोज सिंह ने की। डायवर्सन का यह पहला चरण है। फिलहाल मेट्रो ने तीन चरणों में 10 महीना तक के लिए डायवर्जन मांगा है।

जो ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है वह इस प्रकार है
विजयनगर चौराहे की ओर जाने वाले वाहन अखिलेश्वर मंदिर से बाएं मुड़ेंगे। सेंटर पार्क तिराहे से दाहिने मुड़ कर सेंटर पार्क चौराहे से दाहिने मुड़ेंगे।
नमक फैक्ट्री चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन गल्ला मंडी की चौराहे से अखिलेश्वर मंदिर की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन गल्ला मंडी चौराहे से बाएं मुड़कर गुरु कृपा बेकरी से दाहिने मुड़ेंगे। यह वाहन बाएं मुड़कर सेंटर पार्क तिराहे से दाहिने मुड़कर गल्ला मंडी चौराहे से विजयनगर को निकलेंगे।

Also Read

हादसे में 38 लोग घायल, 15 मिनट तक सात घरों में दौड़ता रहा हाई वोल्टेज करंट

19 Sep 2024 02:51 AM

कन्नौज कन्नौज में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सात घरों पर गिरा : हादसे में 38 लोग घायल, 15 मिनट तक सात घरों में दौड़ता रहा हाई वोल्टेज करंट

गुरसहायगंज कस्बे के सीमांत नगर में बुधवार शाम करीब सात बजे बारिश के दौरान लोग अपनों के घरों के अंदर थे। उसी दौरान नन्हे, अब्दुल गफ्फार, हसीब, वहीद, उस्मान, नौशाद व मोहम्मद नायाब के घरों के ऊपर से गुजरी एचटी बिजली लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया। और पढ़ें