कानपुर देहात के रनियां में फोम गद्दा फैक्टरी में आग लग गई। इस आग ने कई परिवारों को बर्बाद कर दिया। छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार मजदूरों का उपचार चल रहा हैं। पुलिस और अग्निशमन विभाग घटना की जांच में जुटे हैं
Kanpur Dehat News : फोम फैक्टरी में आग से छह मजदूरों की मौत, तीन जिंदा जले-डीएनए टेस्ट से होगी पहचान, चार झूलसे हालत गंभीर
Sep 23, 2024 01:35
Sep 23, 2024 01:35
कानपुर के स्वरुप नगर निवासी अजय अग्रवाल की पॉलीपैक नाम से कानपुर देहात के रनियां खानचंद्रपुर में फोम गद्दा फैक्टरी है। शनिवार सुबह सात बजे मजदूर काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक फोम में आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। जिसकी चपेट में आकर रोहित, सुरेंद्र, अजीत, उसका भाई शिवम, विशाल, रवि और अमित झुलस गए।
तीन शव फैक्टरी के अंदर जले मिले
जबकि तीन मजदूर फैक्टरी के अंदर मलबे में दब गए। जिसमें लवकुश और उसका ममेरा भाई प्रांशु और मनोज (17) जिंदा जल गए। वहीं अमित और विशाल 90 फीसदी से ज्यादा झुलस गए थे, इन्हे कानपुर के उर्सला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया, देररात लखनऊ में अजीत और विशाल की भी मौत हो गई। फोम फैक्टरी में लगी आग बुझाने के लिए कानपुर और आयल डिपो से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया था। आग पर काबू पाने के बाद शाम के वक्त सर्च ऑपरेशन में तीन शव फैक्टरी के अंदर जले हुए मिले हैं।
मृतक के परिवारों को आर्थिक सहायता राशि
कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक फोरेंसिक टीम ने जांच की है। अग्निशमन विभाग भी आग लगने के कारण का पता लगाएगा। डीएम अलोक सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। वहीं इस घटना में 90 फीसदी झूलसे विशाल और सुमित उर्फ अजीत उर्सला पहुंचे तो उन्हें केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया। विशाल के भाई जगदीश ने बताया कि उन्नाव और लखनऊ के बीच आधे घंटे जाम में फंसे रहे। जिसकी वजह से इलाज मिलने में देरी हुई और दोनों ने दम तोड़ दिया।
Also Read
23 Nov 2024 08:05 AM
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।जहां शादी समारोह से लौट रही किशोरी को अगवा कर आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।विरोध करने पर युवती को जान से मारने की भी धमकी दी है।वही पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृ... और पढ़ें