यूपी के कानपुर शहर से एक डराने वाली खबर सामने आ रही है। यह काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। दिल्ली और जयपुर के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे ईमेल...
बड़ी खबर : कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत के बीच परिसर खाली कराए गए
May 15, 2024 09:36
May 15, 2024 09:36
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, केडीएम स्कूल, नौबस्ता के गुलमोहर स्कूल, नजीराबाद के सनातन धर्म मंदिर स्कूल समेत 10 स्कूलों को मंगलवार को बम से उड़ने की धमकी मिली है। स्कूलों ने ईमेल की कॉपियां निकालकर अपने क्षेत्र के थानों में जानकारी दी। पुलिस सक्रिय हुई और स्कूलों में पड़ताल कराई। तलाशी में कुछ न मिलने पर स्कूलों को एहतियात बरतने का निर्देश दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, ईमेल वाईफाई नेटवर्क के जरिए भेजी गई या वीपीएन का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि इसका पता किया जा रहा है। ईमेल को भेजने के लिए जीमेल का इस्तेमाल किया गया है। भेजने वाले के नाम के स्थान पर इंस्ट्रूमेंट @ इन बॉक्स.आरयू लिखा है। इसके अलावा केडीएमए स्कूल को जो ईमेल आई है, उसमें रिसीवर ईमेल के स्थान पर केवी टू अरमापुर@ Gmail.com लिखा है।
क्या कहती है पुलिस
एसओ नजीराबाद कौशलेंद्र सिंह के मुताबिक, सनातन धर्म स्कूल में जो मेल आई है, उसमें रिसीवर ईमेल में एक अन्य स्कूल का नाम लिखा हुआ है। वहीं, डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने जानकारी दी कि जयपुर, गुड़गांव, गाजियाबाद, दिल्ली और लखनऊ के पुलिस अधिकारियों से ईमेल को लेकर चर्चा की गई है। वहां पर अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जिस डोमेन से कानपुर के स्कूलों में ईमेल आया है, इस डोमेन का वहां भी प्रयोग हुआ है।
Also Read
15 Oct 2024 12:09 PM
कानपुर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के भौतिकी विभाग मैग्नेटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया (MSI) के सहयोग से 2 से 4 दिसंबर, 2024 तक 'स्कूल ऑन मैग्नेटिज्म एंड स्पिनट्रॉनिक्स 2024 नामक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला की मेजबानी करने जा रहा है।जिसके लिए अब आवेदन भी शुरू हो गए है ।जिसकी अ... और पढ़ें