Kanpur Dehat News: बारिश के कहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई कच्चे घर भरभरा कर गिरे, दो की मलबे में दबकर मौत

बारिश के कहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई कच्चे घर भरभरा कर गिरे, दो की मलबे में दबकर मौत
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Sep 18, 2024 15:16

कानपुर देहात में मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। कच्चे घर गिरने दो लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। इसके साथ ही आठ बकरियों की मौत हो गई।

Sep 18, 2024 15:16

Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात और उसके आसपास के जिलों में मंगलवार से शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक कहर बनकर बरसती रही। कानपुर देहात में कई कच्चे मकान भरभरा कर गिर पड़े। डेरापुर में मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही आठ बकरियों की भी मौत हुई है। इस आसमानी आफत से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। एसडीएम भूमिका यादव ने बताया कि क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन राजस्व विभाग की टीमें कर रही हैं।

बीते मंगलवार देर शाम से शुरू हुई बारिश नगरीय इलाकों से लेकर गांव के सड़क मोहल्ले सब जलमग्न हो गए। इस बारिश की चपेट में आकर कई कच्चे घर भरभरा कर गिर पड़े। सिकंदरा तहसील और डेरापुर में आठ कच्चे घर ढह गए।

तहसील क्षेत्र के अंतापुर गांव में कच्चे मकान का बरामदा गिरने से संदीप उर्फ दीपक मलबे में दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, भूपतियापुर में कच्चा मकान गिरने से योगेश शंखवार (35) की मौत हो गई। गांव के ही अशोक यादव के पर 8 बकरियों की दबकर मौत हो गई।

Also Read

पीसीएस प्री परीक्षा शुरू होने से पहले पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, आज 9:30 बजे से आयोजित होगी पहली पाली की परीक्षा

22 Dec 2024 09:25 AM

कानपुर नगर यूपीपीएससी परीक्षा: पीसीएस प्री परीक्षा शुरू होने से पहले पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, आज 9:30 बजे से आयोजित होगी पहली पाली की परीक्षा

कानपुर में आज 58 परीक्षाकेंद्रो में होने वाली यूपीपीएसएसी की परीक्षा से पहले शहर के सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी पूर्वी और डीसीपी सेंट्रल ने अपने अपने जोन में होने वाले परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। और पढ़ें