कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से इलाज के दौरान ग्राम प्रधान की मौत हो गई। प्रधान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गांव में शोक की लहर है, संदलपुर ब्लॉक में मृतक प्रधान के लिए शोक सभा रखी गई।
Road Accident : कानपुर देहात में ग्राम प्रधान को अनियंत्रित वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
Oct 02, 2024 01:16
Oct 02, 2024 01:16
- चमरौवा गांव के प्रधान को अनियंत्रित वाहन ने मारी टक्कर
- इलाज के दौरान प्रधान की मौत, परिवार मचा कोहराम
सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित चमरौवा गांव निवासी रामपाल सिंह (40) ग्राम प्रधान हैं। परिवार में पत्नी सुनील देवी, बेटा अमन और बेटी स्वाति के साथ रहते थे। रामपाल औरैया में रहकर दवाखाना भी चलाते थे। कानपुर-औरैया हाइवे स्थिति मानपुर के पास किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए, परिजनों ने इलाज के लिए कानपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया।
परिवार में मचा कोहराम
रामपाल की मौत की खबर जब परिजनों तक पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। पति की मौत से पत्नी सुनील देवी बदहवास हो गईं। वहीं भाई सतेंद्र और दोनों बच्चों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं थाना प्रणाम प्रभारी महेश कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जाएगी।
ब्लॉक परिसर में श्रद्धांजलि सभा
संदलपुर ब्लॉक के चमरौवा गांव के प्रधान की मौत की सूचना पर ग्राम प्रधानों में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को प्रधानों ने ब्लॉक परिसर में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कई ग्रामसभा के ग्राम प्रधान मौजूद रहे, जिसमें ब्लॉक के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
Also Read
12 Oct 2024 06:23 PM
कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज शनिवार को किराएदार से मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक ने जमकर उत्पात मचाया।मकान मालिक ने किराएदार से मकान खाली करवाने को लेकर मकान की चौथी मंजिल पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया।जिसके बाद सूचना पर पॅहुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उ... और पढ़ें