Kanpur News : भीतरगांव के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जानें क्या रही वजह

भीतरगांव के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जानें क्या रही वजह
UPT | प्रदर्शन करते लोग

Jun 11, 2024 15:03

भीषण गर्मी से जहां एक ओर लोगों के हाल बेहाल हैं वहीं ऐसी भीषण गर्मी में पीने वाले पानी की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। कानपुर शहर से लगभग 30 किमी दूर भीतरगॉव कस्बा समेत आधा दर्जन गांव के…

Jun 11, 2024 15:03

Kanpur News : भीषण गर्मी से जहां एक ओर लोगों के हाल बेहाल हैं वहीं ऐसी भीषण गर्मी में पीने वाले पानी की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। कानपुर शहर से लगभग 30 किमी दूर भीतरगॉव कस्बा समेत आधा दर्जन गांव के ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे हैं।पानी की समस्या से परेशान लोगों ने आज मंगलवार सुबह भीतरगांव पानी टंकी पहुंचकर प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर जल समस्या की शिकायत भी की है फिलहाल पानी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। 

सैकड़ाें ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
जानकारी के अनुसार भीतरगांव कस्बा निवासी आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह भीतरगांव कस्बा स्थित पानी टंकी पहुंचकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रामीण हाथों में भगौना, बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से भीतरगांव कस्बा समेत लगभग आधा दर्जन गांव की जल आपूर्ति बाधित है। जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। भीषड़ गर्मी में पानी की किल्लत से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है, कि उन्होंने कई बार अधिकारियो से जल समस्या की शिकायत की पर इस और किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर भी जल समस्या की शिकायत की है। जब हमने भीतरगांव जल निगम जेई नसीम अहमद से बात करने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन वो फोन नहीं रिसीव करते हैं।

Also Read

अखिलेश के बयान के बाद सियासी भूचाल, बीजेपी का आरोप तुष्टीकरण कर सीसामऊ उपचुनाव जीतना चाहती है सपा

27 Jul 2024 11:01 AM

कानपुर नगर UP Assembly By-Election: अखिलेश के बयान के बाद सियासी भूचाल, बीजेपी का आरोप तुष्टीकरण कर सीसामऊ उपचुनाव जीतना चाहती है सपा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद कानपुर का सियासी पारा चढ़ गया है। उन्होंने कानपुर पुलिस पर दंगे में करोड़ों रुपए वसूलने का आरोप लगाया है। जिसने नहीं दिया उसे मुकदमें फंसा दिया। और पढ़ें