Kanpur News : उर्सला अस्पताल परिसर में गोली चलने से मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

उर्सला अस्पताल परिसर में गोली चलने से मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
UPT | लाल घेरे में गोली का निशान और एसीपी कोतवाली

Dec 18, 2024 18:49

कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्सला अस्पताल में कल देर रात एक गोली चलने का मामला सामने आया है। गोली चलने के दौरान गोली आईसीयू के गेट में छेद करते हुए निकल गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Dec 18, 2024 18:49

Kanpur News : कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्सला अस्पताल में कल देर रात एक गोली चलने का मामला सामने आया है। गोली चलने के दौरान गोली आईसीयू के गेट में छेद करते हुए निकल गई।वही घटना के दौरान आईसीयू में मौजूद स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया और डरे सहमे हुए स्टाफ ने इसकी जानकारी चिकत्सा अधीक्षक को दी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है।

अस्पताल के डायरेक्टर ने दी जानकारी 
घटना को लेकर उर्सला अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एचडी अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे आईसीयू में तेज धमाका हुआ। आईसीयू के स्टाफ ने जांच पड़ताल शुरू की तो देखा कि गेट में एक छेद है। जांच के दौरान स्टाफ को नर्सिंग स्टेशन पर गोली पड़ी मिली। इसके बाद ममाले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार तिवारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अस्पताल परिसर में कई परिवार रहते है, रात में एक परिवार के घर पर प्रोग्राम चल रहा था, उसी दौरान हर्ष फायरिंग हुई है। फायरिंग करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसीपी कोतवाली ने दी जानकारी 
वही इस घटना को लेकर एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया की कल रात उर्सला अस्पताल में एक गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी।जो गोली उर्सला अस्पताल के आईसीयू के मेन गेट को छेद करते हुए पार हो गई।मामले को लेकर जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी जानकारी मिलेगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

पालतू कुत्तों के लाइसेंस को लेकर कल आयोजित होगा कैंप, ये सुविधा भी मिलेगी निशुल्क

18 Dec 2024 07:49 PM

कानपुर नगर Kanpur News : पालतू कुत्तों के लाइसेंस को लेकर कल आयोजित होगा कैंप, ये सुविधा भी मिलेगी निशुल्क

कानपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।अगर आप भी कुत्ते पालने का शौख रखते है और आपके घर मे कोई कुत्ता पला हुआ है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।पालतू कुत्तों के लाइसेंस, निःशुल्क टीकाकरण के लिये कल गुरुवार को कानपुर के मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में कै... और पढ़ें