Kanpur News : बुजुर्ग के मकान में लगी भीषण आग, पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

बुजुर्ग के मकान में लगी भीषण आग, पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
UPT | मकान से निकलती आग की लपटें

Nov 17, 2024 19:20

कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के बगाही इलाके में दबंगों का कहर देखने को मिला है।जहाँ लकड़ी की झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहे बुजुर्ग के आशियाने में दबंग माफिया रमेश चंद्र वर्मा ने आग लगा दी। वही पीड़ित ने इसकी शिकायत बाबूपुरवा थाने में की है।जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Nov 17, 2024 19:20

Kanpur News : कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के बगाही इलाके में दबंगों का कहर देखने को मिला है।जहाँ लकड़ी की झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहे बुजुर्ग के आशियाने में दबंग माफिया रमेश चंद्र वर्मा ने आग लगा दी। ग़लीमत ये रही कि समय रहते ही बुजुर्ग ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। वहीं पीड़ित ने अभी पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है।

दबंगों ने मकान में लगाई आग 
आपको बताते चले की पूरा मामला कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के बगाही इलाके का है।जहां बीते 2 वर्षों से एक विनोद नाम के 55 वर्षीय बुजर्ग लकड़ी के टट्टर से झोपड़ी बना कर रह रहे  है। विनोद का आरोप है कि उनके घर के पास ही रहने वाले रमेश चंद्र वर्मा आए दिन उन्हें जमीन खाली करने की धमकी देकर परेशान कर रहे हैं। देर रात रमेश ने उनकी झोपड़ी में आग लगा दी।इसके बाद जैसे ही उन्होंने अपनी झोपडी को जलता देखा तो आसपास के लोगों को बुलाकर समय रहते ही आग को बुझाया। जिसके बाद पीड़ित ने  पूरे मामले की शिकायत बाबू पुरवा थाने में पहुंचकर पुलिस से की है पीड़ित का कहना है कि आसपास की कई जमीनों को भू माफिया पहले ही कब्जा कर चुका है और उनके भी आशियाने को कब्जा करने की नियत से आग लगा दी।वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Also Read

बेटे को ट्रेन में बैठाना पिता को पड़ा भारी, हुआ ऐसा काम की आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान......

17 Nov 2024 06:46 PM

कानपुर नगर Kanpur News : बेटे को ट्रेन में बैठाना पिता को पड़ा भारी, हुआ ऐसा काम की आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान......

यूपी के कानपुर जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है।जहां एक पिता को अपने बेटे को वंदे भारत ट्रेन में बैठाना भारी पड़ गया। बेटे को दिल्ली के लिए ट्रेन में बैठाने गया पिता ट्रेन के दरवाजे बंद होने के चलते अंदर ही फस गया।जिसके बाद उसको दिल्ली न चाहते हुए दिल्ली जाना पड़ गया। और पढ़ें