कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए महापौर आपके वार्ड अभियान के तहत आज वार्ड नंबर 4 अहिराना चौराहा ग्वालटोली में जनता दरबार लगाया। इस दौरान महापौर के साथ कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।जनता दरबार के दौरान आई 33 शिकायतों में 11 शिकायतों का तत्काल समाधान कर दिया गया।
Kanpur News: महापौर जी पार्क में झूले लगवा दीजिये, जनता दरबार मे पहुंचकर छात्राओं ने महापौर को दिया प्रार्थना पत्र
Jan 03, 2025 18:02
Jan 03, 2025 18:02
Kanpur News: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए महापौर आपके वार्ड अभियान के तहत आज वार्ड नंबर 4 अहिराना चौराहा ग्वालटोली में जनता दरबार लगाया। इस दौरान महापौर के साथ कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।महापौर ने जनता दरबार के दौरान आए हुए सभी लोगों की समस्याओं को सुना और इस दौरान कुल 33 समस्याओं में 11 समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही समाधान कर दिया। महापौर द्वारा शुरू किए गए इस अभियान को पहल को जनता काफी पसंद भी कर रही है।
जनता दरबार के दौरान आई 33 शिकायत
बता दें की महापौर प्रमिला पांडेय ने नए साल के पहले दिन से महापौर आपके वार्ड नाम के कार्यक्रम की शुरुआत की है।इसके तहत महापौर प्रमिला पांडेय हर वार्ड में जाकर जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रही है।इसी क्रम में आज शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने ग्वालटोली स्थित वार्ड 4 अहिराना चौराहे पर जनता दरबार लगाया और जनता की समस्याओं को सुना।जनता दरबार के दौरान महापौर के पास कुल 33 शिकायते आई जिसमे उन्होंने 11 समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया।जिसमे ज्यादातर,गंदगी,नाली भराव,लाइटिंग से संबंधित शिकायते आई और नगर निगम से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया।
15 दिन में पार्क का सुंदरीकरण का दिया आश्वासन
जनता दरबार के दौरान प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 4 की छात्राए श्रेया,दिव्यांशी और रीना कनौजिया अपने हाथों से लिखी शिकायत पत्र लेकर अंबेडकर पार्क चुन्नीगंज पहुंची और महापौर से कहा कि महापौर जी हमारे इलाके में यही इकलौता पार्क है।जिसकी बाउंड्री गिरने के करीब है और पार्क में कोई झूला भी नहीं है। जिससे हम सभी बच्चों को खेलने में बहुत दिक्कतें होती हैं। आप हमारे पार्क में झूला लगवा दीजिए। जिस पर महापौर ने तत्काल अपर आयुक्त मोहम्मद आवेश और उद्यान अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि इस पार्क को 15 दिन के अंदर फिर से दोबारा बनवाकर रंगाई पुताई और यहां पर झूले भी लगवा दे।महापौर ने कहा की वह इस पार्क का उद्घाटन इन बच्चों के हाथ से करवाएंगी। जिस पर वहां तालिया की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
Also Read
7 Jan 2025 07:38 PM
कानपुर के बर्रा थाने से हिस्ट्रीशीटर का डीसीपी साउथ कार्यलय के पीछे कल सोमवार को अपनी गर्लफ्रैंड के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर निकलने का वीडियो वायरल हुआ था।जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और पढ़ें