कानपुर में एक बार फिर से शहर की मेयर प्रमिला पांडे ने वर्षो से बंद पड़े मंदिरों को खोलने का अभियान शुरू कर दिया है। महापौर आज सोमवार को खुद ही भारी पुलिस बल के साथ कर्नलगंज स्थित लुधौरा गली पहुंचीं और इलाके में बंद पड़े उन मंदिरों की खोज शुरू की जो मंदिर समय की धूल में खो गए थे। महापौर ने इस दौरान करीब 4 मंदिरों को खुलवाया।
शहर के बंद मंदिरों को खुलवाने का महापौर का अभियान जारी : वर्षों पुराने शिव मंदिर सहित कई मंदिरों को खुलवाया, लोगों में खुशी की लहर
Dec 23, 2024 19:12
Dec 23, 2024 19:12
Kanpur News : कानपुर में एक बार फिर से शहर की मेयर प्रमिला पांडे ने वर्षो से बंद पड़े मंदिरों को खोलने का अभियान शुरू कर दिया है। महापौर आज सोमवार को खुद ही भारी पुलिस बल के साथ कर्नलगंज स्थित लुधौरा गली पहुंची और इलाके में बंद पड़े उन मंदिरों की खोज शुरू की जो मंदिर समय की धूल में खो गए थे। महापौर ने इस दौरान करीब 4 मंदिरों को खुलवाया। जिसके बाद वहा मौजूद लोगों ने महापौर के इस अभियान को काफी सराहा और कहा कि हम लोगों ने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी की ये मंदिर कभी खुलेंगे। मंदिर खुलने के बाद लोगों में काफी खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
भारी पुलिस बल के साथ पहुचकर बंद मंदिरों को खुलवाया
बता दें की महापौर प्रमिला पांडे इस समय काफी एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने शहर के उन बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का अभियान शुरू किया है जो काफी वर्षों से बंद पड़े थे। इससे कुछ दिन पहले वह खुद ही भारी पुलिस बल के साथ बेकनगंज इलाके में पहुंची थीं और काफी समय से बंद पड़े करीब 5 मंदिरों को खुलवाने का काम किया था। इसके बाद आज सोमवार को वह फिर भारी पुलिस बल के साथ कर्नलगंज थाना अंतर्गत लुधौरा गली पहुंचीं जो दोनों मिश्रित आबादी क्षेत्र है। उन्होंने इन इलाके में उन मंदिरों की खोज की जो काफी समय से धूल में खो गए थे।इस दौरान वह काफी साल से बंद पड़े शिव मंदिर पहुंचीं जहां ताला लगा हुआ था। उन्होंने उस ताले को ईंट से तुड़वाकर जब खोलना शुरू किया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। ताला टूटने के बाद जब लोग अंदर पहुंचे तो देखा की मूर्तियां तोड़ दी गई थी और शिवलिंग गायब था।
32 साल बाद खोला गया मंदिर
इलाके के लोगों ने बताया कि 1992 से अयोध्या में बाबरी विध्वंस के बाद सांप्रदायिक दंगे हुए थे, तब से मंदिर बंद कर दिया गया था। लोगों ने बताया कि करीब 32 साल बाद यह मंदिर खोला गया है।
महापौर ने दी जानकारी
महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि शहर के जो मंदिर काफी समय से बंद पड़े है, उनको खुलवाया जा रहा है। आज कर्नलगंज स्थित हम लुधौरा गली आए थे। जहां एक शिव मंदिर में काफी वर्षों से ताला लगा था, उसको खुलवाया गया है। मंदिर के अंदर शिवलिंग की डिजाइन जमीन पर मिली, लेकिन शिवलिंग पूरी तरह नदारद था। उन्होंने बताया कि इस मंदिर के अलावा तीन और मंदिरों का कब्जा मुक्त कराने की भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1991 में पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी के चुनाव प्रचार में इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए आया करती थी। तब सारे मंदिरों में पूजा इत्यादि होती थी किंतु अब दयनीय दशा हो गई। अब इन मंदिरों के खुलने के बाद विधिवत पूजा-अर्चना कराई जाएगी। नगर निगम द्वारा इन मंदिरों का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा।
Also Read
23 Dec 2024 07:15 PM
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बसपा की हार के बाद, पार्टी प्रमुख मायावती ने कानपुर के जिलाध्यक्ष को बदल दिया है। पिछले 16 महीनों में यह छठी बार है जब बसपा ने कानपुर में जिलाध्यक्ष पद पर परिवर्तन किया है। इस बार की हार के लिए जिलाध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया गया... और पढ़ें