Kanpur News : हैदराबाद में ट्यूशन लेने गए हैं यूपी के कई मेयर, पढ़ रहे जलभराव नियंत्रण का ककहरा...

हैदराबाद में ट्यूशन लेने गए हैं यूपी के कई मेयर, पढ़ रहे जलभराव नियंत्रण का ककहरा...
UPT | हैदराबाद में जलभराव नियंत्रण का मॉडल समझते यूपी के मेयर।

Jul 31, 2024 19:35

बारिश से होने वाले जलभराव की समस्या से अब लोगों को निजात मिल सकेगी। इसको लेकर नगर निगम पूरी तैयारी में जुटा है। हैदराबाद की तरह कानपुर में भी जलभराव से निपटने के उपाय किए जाएंगे। इसको लेकर...

Jul 31, 2024 19:35

kanpur News : बारिश से होने वाले जलभराव की समस्या से अब लोगों को निजात मिल सकेगी। इसको लेकर नगर निगम पूरी तैयारी में जुटा है। हैदराबाद की तरह कानपुर में भी जलभराव से निपटने के उपाय किए जाएंगे। इसको लेकर आज हैदराबाद में यूपी के कई महापौर के साथ हैदराबाद नगर निगम में बैठक की गई। हैदराबाद नगर निगम के अधिकारियों ने एक प्रेजेंटेशन दिया और उसके बारे में समझाया। कानपुर की मेयर ने कहा कि हैदराबाद मॉडल को कानपुर में भी अपनाकर जलभराव की समस्या से जनता को निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बावजूद हैदराबाद में जलभराव नहीं होता है। कुछ ही देर में सड़कों से सारा पानी निकल जाता है। उन्होंने कहा कि अब इसी सिस्टम के तहत कानपुर में भी काम होगा, जिससे शहर में जलभराव का प्रभावी समाधान निकाला जा सके और जनता को राहत मिल सके।

ये है हैदराबाद मॉडल
बता दें कि हैदराबाद नगर निगम में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के पांच शहरों कानपुर, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या, सहारनपुर के महापौर पहुंचे हुए हैं। बुधवार को नगर निगम हैदराबाद के अधिकारियों ने इन सभी के सामने एक प्रेजेंटेशन देकर बताया कि मॉनसून के महीने में शहरों में होने वाले जलभराव से किस तरह प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है। हैदराबाद ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पूरे शहर में जगह जगह वर्षा जल धारण टैंक बनाए हैं। जिसके तहत अतिरिक्त वर्षा जल को एकत्रित करके इसको सिचाईं और अन्य कामों में लाया जाता है। हैदराबाद नगर निगम ने पूरे शहर में 1, 2, 5 और दस लाख लीटर की क्षमता के टैंक बनाए हैं। इनको शहर में खासकर निचलों इलाकों में स्थापित किया है।

अफसरों से चर्चा करेंगी महापौर
महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि कानपुर में जलभराव बहुत बड़ी समस्या है। कानपुर पहुंचने पर वो नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाएंगी, जिसमें हैदराबाद नगर निगम के वर्षा ऋतु में जलभराव नियंत्रण मॉडल पर चर्चा कर इसे कानपुर में लागू किया जाएगा।

Also Read

डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति, प्रवेश के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन....

30 Oct 2024 05:47 PM

कानपुर नगर Kanpur News: डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति, प्रवेश के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन....

सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें