यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कानपुर आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने सीसीमाऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर रैली की।साथ ही शहरवासियों को आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो की सौगात देने की भी घोषणा की।
Kanpur News : जनवरी-2025 में मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक शुरू होगी मेट्रो, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
Nov 09, 2024 21:24
Nov 09, 2024 21:24
Kanpur News : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कानपुर आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने सीसीमाऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर रैली की।साथ ही शहरवासियों को आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो की सौगात देने की भी घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘‘कानपुर मेट्रो शहर की विकास यात्रा में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। शहर को मेट्रो के रूप में यात्रा का एक बेहतरीन साधन प्राप्त हुआ है। कानपुर मेट्रो बहुत शानदार तरीके से चल रही है, इससे शहर के अंदर यातायात की तस्वीर बदली है।
जनवरी 2025 तक कानपुर सेंट्रल तक शुरू होगी मेट्रो सेवा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो से यात्रा का आपका सपना भी जल्द ही सच साबित होने जा रहा है। जनवरी 2025 में कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो की यात्री सेवा आरंभ कर दी जाएगी। इससे शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। आने वाले समय में अधिक से अधिक लोग रोजाना मेट्रो से यात्रा करेंगे।
कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन का किया जाएगा टेस्ट रन
जानकारी के मुताबिक कानपुर मेट्रो द्वारा आईआईटी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो चलाने की तैयारी अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में मोतीझील के आगे कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया जाएगा। कानपुर मेट्रो का परिचालन वर्तमान में प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर आईआईटी से मोतीझील तक किया जाता है, जिसके अंतर्गत कुल 9 एलिवेटेड स्टेशन आते हैं। जनवरी 2025 में कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो रूट के विस्तार होने के बाद 5 और स्टेशन; चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल भी इस नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। ये सभी स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, यानी शहर के अंदर अंडरग्राउंड मेट्रो से यात्रा का भी शुभारंभ हो जाएगा। ज्ञात हो कि ये सभी स्टेशन शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में अवस्थित हैं, जिन्हें शहर का मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र भी माना जा सकता है। इन क्षेत्रों से होकर मेट्रो के गुजरने से समय और उर्जा दोनों की ही बचत होगी। मेट्रो की सुविधाजनक और किफायती यात्रा का शहर की अर्थव्यवस्था पर भी काफी सकारात्मक असर पड़ेगा।
सामाजिक मुद्दों पर भी किया जाता है जागरूक
मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के रूप में, कार्बन उत्सर्जन रहित मेट्रो की टेक्नॉलोजी पर्यावरण हितैषी है। मेट्रो वायाडक्ट के नीचे मीडियन पर ग्रीन बेल्ट का विकास किया गया है, जिससे शहर की हरीतिमा और शोभा बढ़ी है। स्वच्छ और सुरक्षित मेट्रो से शहर के अंदर यात्रा अत्यधिक सुगम और सुखद हो गई है। यात्रियों को कानपुर मेट्रो के अंदर जन्मदिन, सालगिरह, किटी पार्टी आदि आयोजनों के लिए कम शुल्क पर बुकिंग की सुविधा का लाभ भी मिलता है। मेट्रो स्टेशनों पर सांस्कृतिक, साहित्यिक और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। कानपुर मेट्रो नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी कार्ड) लागू करने वाली प्रदेश की पहली मेट्रो सेवा भी है।
प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी
वही उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, ‘‘कानपुर शहर को ट्राम से मेट्रो तक के सफर का गौरव हासिल है। आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन का परिचालन आरंभ होने से शहर के अंदर सार्वजनिक यातायात को सुदृढ़ करने और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने में काफी मदद मिलेगी। अभी आईआईटी से मोतीझील के बीच का सफर लगभग एक से सवा घंटे में सड़क के रास्ते पूरा होता है लेकिन मेट्रो से यह दूरी महज आधे घंटे से भी कम समय में तय की जा सकेगी।
मोतीझील के आगे कानपुर सेंट्रल तक ‘अप-लाइन‘ पर मेट्रो ट्रैक निर्माण पूरा किया जा चुका है। इस स्ट्रेच में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर ट्रैक, थर्ड रेल सिस्टम, सिग्नल आदि इंस्टॉल करने की प्रक्रिया भी लगभग अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही इन स्टेशनों के फिनिशिंग का कार्य पूरा कर कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा। कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन पर सभी निर्माण कार्य सुनियोजित ढंग से पूरे हो रहे हैं। जल्द ही शहरवासियों को आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो की सौगात मिलेगी।
Also Read
14 Nov 2024 09:08 AM
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार खिलाफ फैसला दिया है। जिसकी वजह से सत्ता पक्ष विपक्ष के निशाने पर आ गया। जिसपर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर तीखा हमला किया है। और पढ़ें