कन्नौज में झूला झूलने के दौरान एक बच्ची के बाल लोहे की रॉड में फंस गए। जिससे बच्ची के बाल चमड़ी समेत उखड़ गए। बच्ची को गंभीर हालत में लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Kannaj News : झूले की रॉड में फंसकर चमड़ी समेत उखड़े नाबालिग के सिर के बाल, केजीएमयू में भर्ती-संचालक पर FIR दर्ज
Nov 13, 2024 01:46
Nov 13, 2024 01:46
- नाबालिग के चमड़ी समेत सिर के बाल उखड़े
- झूला झूलते समय हुआ दर्दनाक हादसा
- परिजनों ने झूला संचालक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
तालग्राम थाना क्षेत्र माधौनगर निवासी रेखा देवी ने झूला संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने ने पुलिस को बताया कि गांव में नवमी और दशमी को मेला लगता है। मेला के एक दिन पहले छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चौधरियान निवासी करन कश्यप ने झूला लगाया था। लेकिन उसने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे।
लापरवाही का लगाया आरोप
मां ने पुलिस को बताया कि बेटी अनुराधा 09 नवंबर की शाम पांच बजे झूला रही थी। इसी दौरान झूला संचालक ने लापरवाही से दोबारा झूला चला दिया। जिससे उनकी बेटी के बाल झूले की रॉड में फंस गए। बेटी के चीखने पर आसपास के लोगों ने झूला रुकवाया।
चमड़ी समेत उखड़े बाल
झूला जब तक रुकता तो, बेटी के बाल चमड़ी समेत उखड़ गए थे। हादसा देखते ही झूला मालिक मौके से भाग निकला। गंभीर रूप से घायल अनुराधा का इलाज किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ में चल रहा है। एसओ शशिकांत कनौजिया ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें