कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा से मौजूदा विधायक की सराहनीय पहल देखने को मिली है। जहां विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जे.के कैंसर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के लिए उपमुख्यमंत्री से मिलकर 50 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है।
Kanpur News: जे के कैंसर अस्पताल को लेकर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांग......
Jan 02, 2025 18:25
Jan 02, 2025 18:25
Kanpur News: कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा से मौजूदा विधायक की सराहनीय पहल देखने को मिली है। जहां विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जे.के कैंसर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के लिए 50 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है।इसको लेकर विधायक सुरेंद्र मथानी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा है।
50 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का किया अनुरोध
बता दें की गोविंदनगर विधानसभा विधायक सुरेंद्र मथानी ने जे के कैंसर हॉस्पिटल में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता को लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा है।जिसमें उन्होंने 50 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया की जेके कैंसर हॉस्पिटल में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता को लेकर पहले भी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से बातचीत की गई थी।उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही 50 करोड रुपए की वित्तीय मंजूरी मिल जाएगी लेकिन अभी तक वह लंबित है।जिसको लेकर आज फिर से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर उन्होंने बातचीत करते है इन बातों का जिक्र किया। जिस पर उपमुखमंत्री ने आश्वासन दिया है की जल्द ही वित्तीय राशि को मंजूरी दी जाएगी।
कई जिलों से आते है कैंसर के मरीज
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि जेके कैंसर हॉस्पिटल कानपुर और आसपास के 16, 17 जिलों के कैंसर रोगियों के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है। यह अस्पताल उन गरीब मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रहा है,जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और कैंसर के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बेतहाशा बढ़ रही है। उक्त अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की कमी के कारण मरीजों को उपचार में कठिनाई हो रही है।इसके परिणामस्वरूप उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पा रहा है और इनका इलाज प्रभावित हो रहा है।उन्होंने कहा कि अस्पताल में के पास इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनपावर की कोई कमी नहीं है, लेकिन अत्याधुनिक उपकरणों की आवश्यकता है। ताकि यहां मरीजों को और बेहतर उपचार मिल सके।सुरेंद्र मैथानी ने विशेष रूप से निम्नलिखित उपकरणों की मांग की है।
1.हाई एंड लिनियर एक्सलरेटर विद सुइटेबल फोटोन एंड इलेक्ट्रोन एनर्जीस
2. ट्रीटमेंट प्लानिंग सिस्टम रिकॉर्ड एंड वेरीफिकेशन
3.इमोबिलाइजेन्स डिवाइस
Also Read
4 Jan 2025 08:59 PM
यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुरालीजन पर गंभीर आरोप लगाए है।नवविवाहिता का आरोप है... और पढ़ें