दो मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा : कन्नौज में 24 घंटे के अंदर सास-बहु की डेंगू से मौत, 132 ग्रामीण रहस्यमयी बुखार से पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाला डेरा

कन्नौज में 24 घंटे के अंदर सास-बहु की डेंगू से मौत, 132 ग्रामीण रहस्यमयी बुखार से पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाला डेरा
UPT | डेंगू से सास-बहु की मौत।

Oct 25, 2024 20:17

कन्नौज के इनायतपुर गांव में संक्रामक बीमारियों की वजह से 132 लोग बीमार पड़े हैं। रहस्यमाई बुखार से ग्रामीण पीड़ित हैं। डेंगू से 24 घंटे के भीतर सास-बहु की मौत हो गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ के निर्देश पाए स्वास्थ्य विभाग टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है।

Oct 25, 2024 20:17

Short Highlights
  • इनायतपुर गांव में 24 घंटे अंदर सास-बहु की मौत से परिवार में मचा कोहराम
  • मृतका की दोनों बेटियों की भी हालात गंभीर
  • गांव के 132 ग्रामीण संक्रामक बीमारियों की चपेट में आए
  • गांव में दो मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
Kannauj News : यूपी के कन्नौज में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। कन्नौज के इनायतपुर गांव में डेंगू से पहले बहु की मौत हो गई। इसके 24 घंटे बाद सास ने भी दम तोड़ दिया। परिवार में 24 घंटे के अंदर दो मौतों से कोहराम मच गया। जबकि गुरुवार सुबह ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला की जांच की थी। हालात गंभीर नहीं लगने पर उन्हें भर्ती नहीं किया गया था।

जलालाबाद ब्लाक के इनायतपुर गांव में संक्रामक बीमारियों ने पैर पसार रखा है। बुधवार को गांव की शरीना की कानपुर में डेंगू से इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शरीना की दो बेटियों के अलावा गांव के 132 लोग बीमार थे। सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी, और सीएमओ के आदेश पर टीम में गांव पहुंची।

गांव में नहीं होती फॉगिंग 
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को दवाइयां दी, और 85 लोगों की जांच कराई। देररात घर पर ही दुन्नामीन (56) की मौत हो गई। बेटे कादिर ने बताया कि दोनों बेटियों का इलाज चल रहा है। गांव में मरीजों को निजी अस्पताल में विगो लगाकर ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। उनका कहना है कि गांव में छिड़काव और फॉगिंग तो दूर की बात है, यहां सफाई तक नहीं होती है।

फोन करते रहे अधिकारी नहीं पहुंचे प्रधान 
इनायतपुर गांव में फैली संक्रामक बीमारियों को देखते हुए सीएमओ और मलेरिया अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्राम प्रधान गीतेश प्रताप सिंह उर्फ गुलशन कुशवाहा को फोन किया, लेकिन प्रधान मौके पर नहीं पहुंचे। पूर्व प्रधान और सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार को प्रधान ने फोनकर बताया कि वह खुद बीमार हैं। इस लिए आने की स्थिति में नहीं हैं।

Also Read

घर के बाहर चबूतरे पर मिली 2 माह की नवजात बच्ची,पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

22 Nov 2024 07:22 PM

कानपुर नगर Kanpur News: घर के बाहर चबूतरे पर मिली 2 माह की नवजात बच्ची,पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

कानपुर के हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज एक बार फिर से नवजात बच्ची के मिलने का मामला सामने आया है। जहां एक घर के बाहर कोई दो माह की बच्ची छोड़कर चला गया। जब बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। और पढ़ें