Kanpur News: गोपाल सचान नाम है मेरा, विकाश दुबे से ज्यादा करूंगा बड़ा कांड, कहकर युवक को धमकाया, ऑडियो हुआ वायरल

गोपाल सचान नाम है मेरा, विकाश दुबे से ज्यादा करूंगा बड़ा कांड, कहकर युवक को धमकाया, ऑडियो हुआ वायरल
UPT | विकाश दुबे और हिस्ट्रीशीटर गोपाल सचान की फ़ोटो

Nov 06, 2024 17:53

कानपुर के हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले हिस्ट्रीशीटर का एक ऑडियो वायरल हुआ है।जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह ऑडियो हनुमंतविहार के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर गोपाल सचान का है। जिसमे हिस्ट्रीशीटर स्टेटस लगाने को लेकर एक युवक को फ़ोन पर धमका रहा है। बोल रहा है कि अगर ऐसा दोबारा किया तो विकाश दुबे से बड़ा कांड करूंगा।

Nov 06, 2024 17:53

Kanpur News: कानपुर के हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले हिस्ट्रीशीटर का एक ऑडियो वायरल हुआ है।जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह ऑडियो हनुमंतविहार के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर गोपाल सचान का है। हिस्ट्रीशीटर गोपाल सचान ने कुछ दिनों पूर्व दिनदहाड़े थार सवार बिल्डर पर फायर किया था।जिसके बाद से वह फरार हो गया था। पुलिस ने फरार आरोपी पर  50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।इससे पहले इनामी गैंगस्टर गोपाल सचान का थाने के दरोगा अभिनव चौधरी को धमकाने के बाद एक और ऑडियो वायरल हो गया। हलांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है।

विकाश दुबे से ज्यादा करूंगा बड़ा कांड
2 मिनट 26 सेकंड का यह ऑडियो गोपाल और किसी चौहान युवक के बीच की बातचीत का है। इसमें गोपाल लगातार गालियां देते हुए युवक को धमका रहा है। कहता है कि विकास दुबे से बड़ा कांड न करूं तो गोपाल सचान मेरा नाम नहीं.....। पुलिस की नजर में फरार गैंगस्टर अपने छिपे होने का ठिकाना भी बता रहा है।

वायरल ऑडियो में युवक और आरोपी की बातचीत

युवक : अरे हमने कहां लगाया स्टेटस।
गैंगस्टर : बीप..बीप..बीप अपनी अम्मा का दूध पिए हो तो बताओ।
युवक : अरे भइया हमने कहां स्टेटस लगाया किसी और लगाया होगा।
गैंगस्टर : तेरे बाप के घर में वो करूंगा रिकार्डिंग सुना देना जिसे चाहे बीप..बीप..बीप।
युवक : हां तो वह देखो आप।
गैंगस्टर :.तू जानता नहीं है चौहान गोपाल सचान कहते हैं पागल कहा है न तूने मुझे।
युवक : गलत बात कर रहे हैं।
गैंगस्टर : गोपाल सचान नाम है पुलिस खोजती है। पुलिस से नहीं डरता। विकास दुबे से बड़ा कांड न करूं तो मेरा नाम बदल देना।
युवक : हम आपका बहुत सम्मान करते हैं।
गैंगस्टर : वहां से लौटकर आए तो जिंदगी भर पछताओगे।
युवक : हमने कुछ किया भी नहीं फर्जी गरिया रहे हो।
गैंगस्टर : बैरीपुर चंदापुर में ही हूं, तुरंत समझ में आएगा।

एडीसीपी साउथ ने दी जानकारी
वही इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एडीसीपी साउथ मनोज पांडेय ने बताया ऑडियो संज्ञान में आया है। ये कब का और किसके साथ बात का है। इसकी जानकारी नहीं है। आरोपी की गिरफ्तारी हमारी प्राथमिकता है।

Also Read

एकता मर्डर केस में पुलिस को मिली एक और अहम जानकारी, जाने क्या है पूरा मामला

6 Nov 2024 07:46 PM

कानपुर नगर Kanpur News: एकता मर्डर केस में पुलिस को मिली एक और अहम जानकारी, जाने क्या है पूरा मामला

एकता मर्डर केस में फिर से चौंकाने वाली बात सामने आई। दरअसल एकता मर्डर मामले में हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल कुमार की बाइक जिलाधिकारी आवास में खड़ी मिली। बताया गया कि यह बाइक बीते चार महीनों से यहां खड़ी थी, जिसकी भनक सुरक्षा कर्मचारियों को भी नहीं थी। मामले की जानकारी होते ही प... और पढ़ें